दबंगों की दबंगई:बेखौफ हुए दंबग,महिला को गिराकर पीटा,पुलिस पर लगा ये बड़ा आरोप - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Mar 31, 2022

दबंगों की दबंगई:बेखौफ हुए दंबग,महिला को गिराकर पीटा,पुलिस पर लगा ये बड़ा आरोप

 
प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में बड़े-बड़े कारनामे होते हैं।अब पुलिस और दबंगों की सांठगांठ होने की वजह से दबंग खुल्लम खुल्ला कानून को हाथ में लेकर कानून की धज्जियां पर धज्जियां उड़ा रहे है।दबंग निडर होकर निरंतर पुलिस को ताल ठोककर चुनौती दे रहे हैं।पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है।अब पुलिस के रवैये पर सवाल उठ रहे है।प्रदेश में जहां क‌ई जिलों में अपराधी डरकर थाने जाकर नतमस्तक होकर सरेंडर कर रहे हैं,तो वहीं प्रतापगढ़ में पुलिस दबंगों के सामने नतमस्तक नजर आ रही है।

मिली जानकारी अनुसार मामला जिले के मान्धाता थाने के पास का है।जहां बुधवार को दर्जन भर बेखौफ दबंग भरे बाजार में लाठी डंडा लेकर आते हैं और एक महिला की गुमटी गिराने में जुट जाते हैं।महिला दुकान से किसी तरह अपनी रोजी रोटी चलाती है।महिला दबंगों से गुमटी न गिराने की मिन्नतें करती रही लेकिन दबंग अपनी दबंगई पर उतारू थे।महिला गुमटी को गिरने से बचाने के लिए दबंगों से भिड़ गई।महिला के साथ उसकी छोटी सी बेटी भी गुमटी गिरने बचाने के लिए पहुचती है, लेकिन दर्जन भर दबंगों के सामने मां बेटी टिक नहीं पाते हैं।दबंग महिला को घसीट कर सड़क पर गिरा कर पीटने लगते हैं।मां को दबंगों की पिटाई से बचाने के लिए मासूम बेटी दबंगों से भिड़ जाती है तो दबंग बेटी को भी डंडों से जमकर पीटा।

लाचार नजर आई पुलिस
दबंगों का तांडव काफी देर तक चलता रहा और मनमानी करते रहे।गुमटी भी तोड़कर गिरा दी जाती है।घटना स्थल से कुछ दूरी पर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी हरकत में नहीं आये।घटना सुबह आठ बजे हुई।पुलिस अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं होते।महिला को पीटने का वीडियो वायरल होने पर और मीडिया का दबाव देखकर सीओ रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी से सोशल मीडिया में बयान जारी करवा दिया जाता है।सीओ आबादी की जमीन पर गुमटी रखने को लेकर विवाद की बात कर रहे हैं और कार्रवाई की बात कर रहे हैं।बयान से ऐसा लग रहा है जैसे कुछ नहीं हुआ है।

सीओ रानीगंज का कहना है कि बुधवार की सुबह कस्बा मान्धाता में दो पक्षों में जिसमें एक पक्ष पप्पू गुप्ता आदि और दूसरा पक्ष अनिल कुमार सोनी आदि में आबादी की जमीन पर गुमटी रखने पर विवाद हुआ। एक विवाद से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारित किया गया। मामले को लेकर थाने में तहरीर दी गई।तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Cortsy: swaraj sawera

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages