व्यवस्था बदलाव के लिये लोगों में राजनैतिक जागरुकता जरूरी: डॉ.अलताफ - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Feb 16, 2022

व्यवस्था बदलाव के लिये लोगों में राजनैतिक जागरुकता जरूरी: डॉ.अलताफ

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रही है |इस पार्टी की मूल सोच व लक्ष्य है व्यवस्था में बदलाव | देश आजाद होने के बाद से आज तक विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा जो कार्य धरातल पर करना चाहिए था उसे जानबूझकर नहीं किया गया | जब जनता की सारी सुविधाएं सरकार की नीति ,नीयति व सोच पर आधारित होती है तो जनता को सर्वप्रथम शिक्षित व जागरूक करने का काम इन दलों को करना चाहिए था क्योंकि कोई भी लोकतंत्र तभी सफल होता है जब वहां की जनता सुशिक्षित व जागरूक हो | हमारे देश में प्रजातंत्र शासन व्यवस्था तो है लेकिन लगभग सभी राजनैतिक दलों द्वारा लोगों को शिक्षित व जगरूक होने से रोका गया |शिक्षा के नाम पर केवल दिखावा किया गया | जब लोग जागरूक होंगे तभी समझेंगे कि चुनाव के पूर्व आया हुआ धनपशु प्रत्याशी हमें झोला में या पैकेट में अनेक समान व पैसा क्यों बांट रहा है ,यदि इसी लालच में आकर जनता ने अपना अमूल्य मत उसे दे दिया जिसे खरीदने के लिए ही वह पैसा आदि दिया है तो फिर चुनाव जीतने के बाद जनता की सेवा व सुविधा के लिए प्रतिवर्ष जो विधायक निधि या अन्य सुविधाएं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनता के लिए शासन से उपलब्ध होती हैं उस जनता के पैसे को ऐसे धनपशु प्रतिनिधि पूरा का पूरा डकार जाते हैं और पांच साल तक जनता के बीच जाते ही नहीं क्योंकि वे वोट खरीदकर जीत हासिल किए हैं तो इसमें जनता का कौन सा अहसान |हालांकि इस बंदरबांट में शासन स्तर तक के लोग शामिल होते हैं , ऐसी स्थिति में जो धन जनहित में सड़क ,नाली , बिजली ,पानी , शिक्षा ,चिकित्सा आदि में खर्च होता वह उन प्रतिनिधियों द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में महल खड़ा करने में , प्राइवेट इंटर कॉलेज ,डिग्री कॉलेज खोलने में , अनेक निजी व्यापार आदि बढ़ाने में खर्च करते हैं | यदि जनता जागरूक रहेगी तो इस पैसे का हिसाब मांगेगी और वह जान जाएगी कि जिसे हमने अपना प्रतिनिधि चुना था वह प्रतिनिधि नहीं डाकू है | लोग इन बहुरूपिये धनपशु डाकू प्रतिनिधियों का असली रूप न समझ पाएं इसीलिए लगभग सभी दलों की सरकारों ने गरीबों व वंचितों के लिये सही शिक्षा की व्यवस्था नहीं किया , शिक्षा के नाम पर ढोंग व दिखावा किया गया |उक्त बातें आप प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद द्वारा लोगों से जनसम्पर्क के दौरान कही गयीं |

आम आदमी पार्टी के एक -एक कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसम्पर्क में व्यवस्था बदलाव के लिये लोगों को जगरूक करने का कार्य कर रहे हैं |
आगे उन्होंने कहा कि शहर दक्षिणी का हर मतदाता अब समझ चुका है कि डाकू मानसिकता के कई धनपशु प्रत्याशियों के हाथ का खिलौना कई बार वे बन चुके हैं इस बार वे उन सभी को सबक सिखाने का संकल्प ले चुके हैं , अब वे कुछ पैसे या सामान की लालच में अपने व अपने परिवार का अमूल्य वोट बर्बाद नहीं करेंगे और उन धनपशुओं को और मालामाल नहीं करेंगे , अब शासन का पैसा जनहित में लगे , व्यवस्था में बदलाव हो , सभी को अच्छी शिक्षा व चिकित्सा मिले ऐसी सुविधा देने वाली पार्टी आम आदमी पार्टी को अपना पूर्ण सहयोग , समर्थन व मत देने का निर्णय ले चुके हैं और आप प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद को भारी बहुमत से जिताने हेतु आगामी 27 फरवरी को *झाड़ू* का बटन दबायेंगे |
आज करेली ,नैनी ,मिन्टोपार्क , कीडगंज आदि मुहल्लों में सघन जनसम्पर्क हुआ | Aam Aadmi Party AAP Express Arvind Kejriwal Manish Sisodia

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages