सियासत की खिसकती जमीन देख भाजपाइयों ने स्थानीय युवा व रिटायर फौजी को पीटा जनता में आक्रोश इलेक्शन कमिशन से की गई शिकायत - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Feb 24, 2022

सियासत की खिसकती जमीन देख भाजपाइयों ने स्थानीय युवा व रिटायर फौजी को पीटा जनता में आक्रोश इलेक्शन कमिशन से की गई शिकायत

प्रयागराज: विधानसभा चुनाव 2022 में कौशांबी की सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा दबंगई की खबर आ रही है यहां से सपा गठबंधन की उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने डिप्टी सीएम व भाजपा उम्मीदवार पर आरोप लगाया है कि उनके कार्यकर्ता हार से डर कर क्षेत्र के सम्मानित लोगों व नौजवानों को धमका रहे हैं और जानकारी मिली है कि कुछ जगह पर उनके साथ मारपीट भी की गई है उन्होंने उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग व भारत निर्वाचन आयोग से इसका संज्ञान लेने का आग्रह करते हुए कहा कि निष्पक्ष निर्भीक मतदान हेतु न्यायोचित कार्रवाई करें दूसरी तरफ उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर भी पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि सिराथू की जनता के साथ नाइंसाफी ना काबिले बर्दाश्त है उन्होंने क्षेत्र के लोगों से संयम बरतने की अपील की और कहा कि जिस तरह से आपने हमारा सहयोग किया और जात धर्म से ऊपर उठकर अपनी बहन बहू का समर्थन किया बस कुछ दिनों की बात है उसके बाद आपके साथ अन्याय करने वाले खुद कटघरे में खड़े दिखेंगे वही सिराथू में जानकारी मिली है कि यूपी डिप्टी सीएम के लड़कों को स्थानीय लोगों ने घेर कर केशव मौर्या मुर्दाबाद का नारा लगाया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने कहा कि जिस तरह सिराथू की जनता को डराया धमकाया जा रहा है वो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज इन युवाओं और सेना से सेवानिवृत्त व्यक्ति को BJP कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय जी के इशारे पर पीटा जा रहा है जनता इसका हिसाब करेगी जिस प्रदेश में उप मुख्यमंत्री के बेटे सरे आम जनता को गुंडई से डराए धमकाए और 10के बाद देख लेने की धमकी दें वहां जनता खुद इनका हिसाब करेगी ये बच्चा जिसे पीटा गया है पूरा सिराथू और मैं इसके साथ खड़ी हूँ सिराथू माननीय जी से डरता नहीं है ,ये 27 फरवरी को बता देंगे पल्लवी पटेल ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य प्रशासन चुनाव आयोग अति शीघ्र सिराथू में गुंडागर्दी पर लगाम लगाएं और दबंगई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराएं अन्यथा कोई बड़ी घटना भी घट सकती है जैसा कि भाजपाइयों द्वारा पूरे क्षेत्र में घूम घूम कर हमारे समर्थकों को डराया और धमकाया जा रहा है। Akhilesh Yadav Samajwadi Party Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh #प्रयागराज #Kaushambi Pallavipatel #Election2022 #ElectionCommissionOfIndia Election Commission of India

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages