वित्त मंत्री के "यूपी टाइप" बयान पर भड़के कांग्रेसियो का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Feb 3, 2022

वित्त मंत्री के "यूपी टाइप" बयान पर भड़के कांग्रेसियो का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

#प्रयागराज: बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 'यूपी टाइप' बयान पर सियासत शुरू हो गई है। चुनावी मौसम में ऐसे बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि वित्त मंत्री ऐसा कहकर यूपी की जतना का अपमान कर रहीं हैं। उन्होंने यूपी के लोगों को बजट में कुछ नहीं दिया है, कम से कम प्रदेश की जनता का अपमान तो न करें। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ' निर्मला सीतारमण जी आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है...लेकिन यूपी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या जरूरत थी? समझ लीजिए, यूपी के लोगों को 'यूपी टाइप' होने पर गर्व है। हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है। बुधवार को बालसन चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा के पास जुटे कांग्रेसियो ने वित्त मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन कर नारेबाजी की। हांथो में बीजेपी सरकार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान वित्त मंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश कर रहे नेताओ से पुलिस की तीखी झड़प और नोकझोंक भी हुई। मामला बढ़ता देख वरिष्ठ नेता और अधिकारियों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियो ने एक स्वर में कहा कि सरकार को इस बयान पर माफी मांगी चाहिये। हालांकि कांग्रेसियो के प्रदर्शन की भनक पुलिस को पहले से लग गई थी। कई थानों की फोर्स के साथ पूरे चौराहे को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया था। पार्टी के प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक ने कहा कि निर्मला सीतारमण ने अपने शर्मनाक बयान से न सिर्फ यूपी के बौद्धिक इतिहास और चेतना को, बल्कि समूचे प्रदेश की जनता को अपमानित किया है। यूपी की जनता इस अपमान का बदला जरूर लेगी। जिलाध्यक्ष सुरेश यादव और प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी ने संयुक्त बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि जब बजट शुरू हुआ, तो सरकार ने बहुत महत्वपूर्ण बातें कही थी, लेकिन बाद में यह स्पष्ट हो गया कि यह आम आदमी, युवा, महिला, किसानों आदि का बजट नहीं है। इस बजट से आम आदमी राहत की उम्मीद कर रहा था, लेकिन इसमें कुछ भी नहीं है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने कहा कि वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों का अपमान किया है और अपनी 'विशिष्ट यूपी-टाइप' टिप्पणी से उनका मजाक उड़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निर्मला सीतारमण को उत्तर प्रदेश के लोगों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

प्रदर्शन के दौरान: सुरेश यादव, प्रदीप मिश्रा अंशुमन, मुकुन्द तिवारी, विवेकानंद पाठक, हसीब अहमद, निशांत रस्तोगी, अक्षय यादव, सत्यम कुशवाहा, सिद्धनाथ मौर्या, राकेश पटेल, मनोज पासी, राजकुमार शुक्ल, शशांक शर्मा, पुनीत श्रीवास्तव, उत्कर्ष पाण्डेय, हर्षित शरण, शुभम शुक्ला, सौरभ चौधरी समेत आदि लोग मौजूद रहे

Prayagraj Congress Priyanka Gandhi Vadra Rahul Gandhi #AjayKumarLallu #news #NewsUpdate #newspaper

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages