कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रियंका ने शुरू की वर्चुअल रैली - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Feb 19, 2022

कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रियंका ने शुरू की वर्चुअल रैली

#प्रयागराज: यूपी चुनाव के लिए प्रियंका गांधी ने वर्चुअल रैली की।जिसमें जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रो के पार्टी प्रत्याशी और स्थानीय लोगो को संबोधित किया। इस रैली में प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने पांच साल में हर वादे को तोड़ा है। प्रियंका ने यह भी कहा कि बीजेपी के राज में किसान, नौजवान और दलित सभी परेशान हैं। शुक्रवार को वर्चुअल रैली में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में लिखा है कि गैस की कीमत 500 रुपये के पार नहीं होगी, 4 लाख रोजगार दिलवाए जाएंगे, पर्यटन पुलिस एक अलग फोर्स बनेगी जिसमें और रोजगार पैदा किए जाएंगे, 40% सरकारी रोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। बीजेपी पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि योगी सरकार ने यूपी में कोई काम नहीं किया। जबकि कांग्रेस शाषित अन्य राज्यो में विकास हो रहा था। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर कहा कि उन्होंने सभी लोगों के इतिहास देखें हैं, तब टिकट दिए हैं, वह बोलीं कि कानपुर में जिस लड़की की बहन के साथ अत्याचार हुआ है हमने उसको टिकट दिया है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि प्रियंका गांधी की वर्चुअल रैली के दौरान लोगों में उत्साह का संचार हुआ है। @inc_uttarpradesh @incindia @indianyouthcongress @rahulgandhi @priyankagandhivadra #ladkihunladsaktihun

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages