योगी को काला झंडा दिखाने वाले का अखिलेश ने टिकट कांटा ब्राह्मण प्रत्याशी को ओवैसी ने टिकट देकर अन्य दलों को चौंकाया - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jan 19, 2022

योगी को काला झंडा दिखाने वाले का अखिलेश ने टिकट कांटा ब्राह्मण प्रत्याशी को ओवैसी ने टिकट देकर अन्य दलों को चौंकाया


लखनऊ: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद विधानसभा से एक हिंदू और वो भी ब्राह्मण प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतार सबको चौका दिया है।ओवैसी ने जिस व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाया है उनका नाम है मनमोहन झा जिनको इस विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है वे समाजवादी पार्टी में दो दशक से भी पहले से जुड़े हुए थे और क्षेत्र में बहुत ही सम्मानित व सक्रिय नेता माने जाते रहे हैं,लेकिन अब झा ओवैसी की पार्टी के लिए वोट मांगेंगे और क्षेत्र की जातीय और धार्मिक समीकरण के हिसाब से उन्हें यह भी लग रहा है कि उनकी जीत तो पक्की है।एक और बात खास है कि ओवैसी के ये ब्राह्मण प्रत्याशी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। ओवैसी ने ब्राह्मण प्रत्याशी को उतारा चुनावी मैदान में AIMIM पार्टी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आठ प्रत्याशियों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की।इस लिस्ट में सिर्फ एक हिंदू प्रत्याशी को जगह मिली।ओवैसी की पार्टी ने गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से ब्राह्मण प्रत्याशी पंडित मनमोहन झा को मौका दिया है,जो पिछले 22 वर्षों से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए थे। झा खुद को बिहार के मैथिल ब्राह्मण बताते हैं और फेसबुक पर उनका नाम मनमोहन झा गामा के तौर पर नजर आता है। इलाके के लोगों में वह खासतौर पर गामा के नाम से ही चर्चित हैं। AIMIM मानती है संविधान के प्रावधानों को 22 सालों तक समाजवादी पार्टी में रहते हुए मनमोहन झा जिलास्तर पर पार्टी के कई पद संभाल चुके हैं।झा हाल ही में सपा छोड़कर ओवैसी की पार्टी के लिए समर्पित हुए हैं।झा ने ऐसा क्यों किया है, इसके बारे में उन्होंने कहा है कि एआईएमआईएम संविधान के प्रावधानों को मानती है।जब भाजपा अस्तित्व में आई थी तब उसके पास कोई एमएलए और एमपी नहीं थे और आज वह देश में शासन कर रही है।आज मैंने पार्टी ज्वाइन की है कल और लोग भी करेंगे। मुझे इस सीट से जीत का पक्का भरोसा है। बिहार के मैथिल ब्राह्मण हैं मनमोहन झा

साहिबादबाद विधानसभा सीट में ब्राह्मण वोटरों की संख्या बहुत अधिक है और इसलिए इस सीट पर अधिकतर दलों ने इस बार इसी जाति के प्रत्याशियों पर दांव लगाया है। मनमोहन झा अपने बारे में बताते हैं कि मैं बिहार का मैथिल ब्राह्मण हूं।साहिबाबाद में हमारे राज्य के 3.22 लाख वोटर हैं। यहां 1.62 लाख मुस्लिम वोटर भी हैं। साहिबाबाद सीट से मेरी जीत की गारंटी हैं। @majlis_official @asadowa

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages