धन उगाही में लगे बिजली विभाग के अफसर कर्मचारी व संविदा कर्मी जर्जर खंभे पर करंट उतरने से गाय की मौत - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jan 6, 2022

धन उगाही में लगे बिजली विभाग के अफसर कर्मचारी व संविदा कर्मी जर्जर खंभे पर करंट उतरने से गाय की मौत

प्रयागराज: एक तरफ सरकार गाय को बचाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं ला रही है दूसरी तरफ राज्य सरकार के एक विभाग के अफसर पर कर्मचारी की लापरवाही की भेंट चढ़ गई करेली एरिया में एक गाय ।बताया जाता है कि बीते 1 माह से करेली एरिया में जर्जर खंभे पर लटकते तारों की तरफ क्षेत्र के बिजली विभाग के अफसर कर्मचारी व संविदा कर्मी को बताकर ध्यान आकृष्ट किया गया बावजूद इसके इसका समाधान नहीं हुआ और आज करामात की चौकी स्थित करेली में खंबे पर करंट उतरने के कारण एक गाय उसकी चपेट में आ गई जहां पर तड़प तड़प के उसकी मृत्यु हो गई क्षेत्रीय लोगों की माने तो इलाके के पावर कारपोरेशन के अफसर हो या कर्मचारी या संविदा कर्मी सभी का इस समय 1 सूत्री कार्यक्रम धन उगाही है जो ओटीएस बिजली के बिल कम कराने या फोटो खींचकर धमकी देकर धन उगाही करने आदि कार्यों में लिप्त है किंतु उनको आम जनमानस की कठिनाइयों की कोई चिंता नहीं आज एक जानवर चपेट में आया है कल इंसान भी इसके चपेट में आ सकता है अगर ऐसे ही कुंभकर्ण नींद में सोए रहे क्षेत्र के अफसर व कर्मचारी व संविदा कर्मी तो आने वाले दिनों में कोई भी बड़ी दुर्घटना हो जाए तो कोई ताज्जुब नहीं समय रहते पावर कारपोरेशन के अफसरों को चाहिए कि अति शीघ्र धन उगाही में लगे अपने कर्मचारियों पर लगाम कसे और जनता से जुड़ी परेशानियों को समझ कर उसका निवारण करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages