क्राइम कंट्रोल के लिए बनी पुलिस की स्पेशल फोर्स नए कप्तान को गुड वर्क दिखाने में जुटी - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jan 6, 2022

क्राइम कंट्रोल के लिए बनी पुलिस की स्पेशल फोर्स नए कप्तान को गुड वर्क दिखाने में जुटी


 प्रयागराज: राज्य के सभी शहरों में क्राइम में हो रहे वृद्धि को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग नामों से बनाई गई पुलिस की स्पेशल फोर्स ने शुरुआती दिनों में तो उत्कृष्ट कार्य से विभाग के बड़े अफसर को प्रभावित किया किंतु यह कार्य कुछ दिन ही चला थोड़े दिनों के बाद इसी फोर्स ने जनपद में मुखबिरों का बड़ा जाल फैलाया इनमें 18 वर्ष से लेकर 30 से 35 वर्ष के नवयुवक अधिक संख्या में है जो खुद को ही क्षेत्र का सर्किल अफसर समझते हैं और इन्हीं की छत्रछाया में जानकारों की माने तो अपराध का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है चाहे मादक पदार्थों की तस्करी हो या फिर सट्टा व जुंआ इन्हीं की देखरेख में शहर के विभिन्न इलाकों में खूब फल फूल रहा है। बताया जाता है कि अलग-अलग नामों से बनी स्पेशल फोर्स में ज्यादातर कई सालों से कार्यरत हैं और इसी टीम में तैनात हैं चाहे गंगापार हो यमुनापार हो या शहरी इलाका हर टीम में अधिकतर पुराने लोग हैं जो शहर के धन्ना सेठ,पूंजी पतियों से भी गहरा लगाव रखते हैं और इन्हीं से धन उगाही भी करते हैं ऐसा ही मामला प्रयागराज के एडीजी जोन के प्रकाश में लाया गया था जिन्होंने अपने स्तर से जांच कर दो प्रभारियों को खिलाफ चाबुक चलाया था जिसके बाद इन टीमों के लोग थोड़े दिन तो खामोश रहे लेकिन इन दिनों शहर के कई इलाकों में सट्टे का बाजार गर्म है इसके अलावा कई जगह जुए की लंबी फड़ भी चल रही है यह सभी काम की देख रेख यही के मुखबिर कर रहे हैं जिसकी एवज में इन्हें मोटी रकम वसूल रहे हैं अब जबकि तेजतर्रार व ईमानदारी का अन्य जिलों में लोहा मनवा चुके नए कप्तान के रूप में अजय कुमार आ गए हैं तो ऐसे में उनकी नज़र में खुद को बेहतर अफ़सर व स्वच्छ छवि वाला प्रस्तुत करने के लिए बीते 48 घंटे से गुड वर्क दिखाने में जुट गई है और अपने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर अति शीघ्र कोई नया केस लाने के लिए मांग रहे हैं जिले के बड़े अफसरों को चाहिए कि लंबे समय से एक ही स्थान पर एक ही फोर्स में तैनात सिपाही से लेकर दरोगा व प्रभारी को अन्य स्थान पर भेज कर टीम में नए सदस्यों को शामिल कर जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाएं सबसे अहम बात यह है कि यह मुखबिर शहर में काली फिल्म लगाकर पुलिस का लोगों व पुलिस लिखा कर पूरे शहर का भ्रमण कर रहे हैं और तो और बगैर नंबर की गाड़ी लेकर पूरे शहर में खुद को आला अफ़सर डीजी/एडीजी/आईजी/कप्तान स्तर तक के अफ़सर का खासम-खास बताकर धन उगाही में लिप्त है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages