निष्पक्ष निर्भीक मतदान हेतु मतदान स्थल का निरीक्षण कर मातहतों को एडीजी ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jan 5, 2022

निष्पक्ष निर्भीक मतदान हेतु मतदान स्थल का निरीक्षण कर मातहतों को एडीजी ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश

फतेहपुर: आगमी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने दृष्टिगत आज दिनांक 05.01.2021 को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज श्री प्रेमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा निष्पक्ष निर्भीक मतदान हेतु मतदान स्थल का निरीक्षण कर मातहतों को  दिया आवश्यक दिशा निर्देश।थाना ललौली क्षेत्रांर्तगत बहुआ इण्टर कॉलेज, बहुआ का भ्रमण कर मतदान स्थल का निरीक्षण किया गया । आमजनमानस को सिविजिल  एप व सुविधा एप के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। तत्पश्चात महोदय द्वारा जीर्णोधार की गयी चौकी दतौली का उद्घाटन किया गया। 50 ग्राम चौकीदारों को डंडा, साफा, पेन, डायरी, टार्च, सीटी आदि का वितरण किया गया । ग्रामीणों, सम्भ्रांत व ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग किया गया । चुनाव में आने वाली समस्या व चुनाव को प्रभावित करने वाले कारकों के सम्बन्ध में जानकारी लेकर कर सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । उपस्थित लोगों को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों, ऑनलाइन फ्रॉड  व सोशल मीडिया के न0, ट्वीटर हैण्डल आदि की जानकारी दी गयी। महोदय द्वारा थाना खागा अर्तगत फोर्स रुकने के स्थान पं दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति महाविद्यालय खासमउ का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये तथा प्रा0 विद्यालय बुदवन, थाना खागा में लोगों से वार्ता कर चुनाव संबन्धी जानकारी ली गयी । रजिस्टर संख्या-8 का भौतिक सत्यापन कर जिला बदर व अन्य सामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बढ़ती ठण्ड के दृष्टिगत चौकीदारों को कंबल का वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages