सीमावर्ती जनपदों हेतु डायवर्जन प्लान - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jan 31, 2022

सीमावर्ती जनपदों हेतु डायवर्जन प्लान

कानपुर/फतेहपुर से प्रयागराज होकर वाराणसी /चन्दौली जाने वाला यातायात :- फतेहपुर से रायबरेली- प्रतापगढ़-मुंगरा बादशाहपुर-मछलीशहर-जौनपुर-जलालपुर- फूलपुर-बाबतपुर के रास्ते आवागमन करेगा ।                                                          

या फतेहपुर से रायबरेली-प्रतापगढ़-मुंगराबादशाहपुर-मछलीशहर-मड़ियाहू-भदोही-औराई -कछवां-राजातालाब – वाराणसी होकर आवागमन करेगा। 

कौशाम्बी से प्रयागराज होकर वाराणसी की ओर जाने वाला यातायात :- कौशाम्बी की तरफ से प्रयागराज होकर वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहनों को कोखराज (कौशाम्बी ) से डायवर्ट कराया जायेगा जो कोखराज – हंडिया बाईपास होकर जायेंगे | वापसी हेतु भी उक्त मार्ग का प्रयोग किया जा सकेगा ।

कानपुर से प्रयागराज होकर बांदा की तरफ जाने वाला यातायात :- फतेहपुर स्थित चौडगरा चौराहा से बिन्दकी से बंधवा तिराहा, ललौली चिल्ला होकर बांदा की तरफ जायेगे एवं वापसी हेतु भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जाएगा ।

 कानपुर से प्रयागराज होकर मिर्जापुर की तरफ जाने वाला यातायात :- फतेहपुर स्थित चौडगरा चौराहा से बिन्दकी से बंधवा तिराहा, ललौली चिल्ला होकर बांदा से अतर्रा – चित्रकूट से सतना – रीवा या चित्रकूट से शंकरगढ़ – जसरा - नारी बारी – मनिगवां से हनुमना से लालगंज होकर मिर्जापुर जायेंगे एवं वापसी हेतु भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जाएगा ।


 कानपुर से प्रयागराज होकर रीवां की तरफ जाने वाला यातायात :- फतेहपुर स्थित चौडगरा चौराहा से बिन्दकी से बंधवा तिराहा, ललौली चिल्ला होकर बांदा से अतर्रा – चित्रकूट से सतना – रीवां जायेंगे एवं वापसी हेतु भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जाएगा ।

रीवां से प्रयागराज होकर वाराणसी की तरफ जाने वाला यातायात :- रीवां (म०प्र०) थाना मनिगवां से हनुमना होते हुये मिर्जापुर तथा वहां से वाराणसी एवं वापसी हेतु भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जायेगा ।

 रीवां से प्रयागराज होकर लखनऊ की तरफ जाने वाला यातायात :- रीवां से सतना – चित्रकूट या नारीबारी से बाएं मुडकर शंकरगढ़ , मऊ , कर्वी , बांदा से चिल्ला पुल पार कर बिन्दकी, फतेहपुर, असनीपुल पार कर लालगंज , रायबरेली से लखनऊ एवं वापसी हेतु भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जायेगा ।

रायबरेली से प्रयागराज होकर वाराणसी की तरफ जाने वाला यातायात :- रायबरेली से लालगंज, भोपियामऊ चौराहा, रानीगंज मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर से होकर वाराणसी की तरफ जायेंगे एवं वापसी हेतु भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जायेगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages