यूपी चुनाव: सोशल मीडिया पर कांग्रेस का प्रचार, कम खर्च बना चुनावी हथियार - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jan 9, 2022

यूपी चुनाव: सोशल मीडिया पर कांग्रेस का प्रचार, कम खर्च बना चुनावी हथियार

बूथ और न्याय पंचायत स्तर पर 21 सदस्यों की कमेटी करेगी पार्टी का प्रचार

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश का चुनावी महापर्व इस बार कई मायनो में बदला बदला सा दिखेगा। कोरोना संकट के चलते न केवल प्रचार के तौर तरीके बदले हुए होंगे, साथ ही अब दलों को अपनी प्रचार की रणनीति भी बदलनी होगी। कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए चुनाव आयोग ने जनसभाओं और रैलियों पर प्रतिबंध लगाया है। यह आशंका जताई जा रही है कि चुनावी सभाओं के चलते भारत में कोविड की तीसरी लहर का पीक जल्‍दी आ सकता है। चुनाव आयोग ने फिलहाल 15 जनवरी तक यूपी समेत अन्य राज्यों में रैलियों, नुक्कड़ सभाओं, साइकिल और बाइक रैलियों से लेकर पदयात्राओं तक पर रोक लगा दी है। ऐसे में चुनाव में कांग्रेस ने सोशल मीडिया को प्रचार का माध्यम बनाया है। प्रत्याशी ही नहीं बल्कि उनके समर्थक भी व्हाट्सएप और फेसबुक पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में पहली बार सोशल मीडिया पर टिकट आवेदक अभी से ही सक्रिय हैं। सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने के तौर तरीके भी सीख रहे हैं। कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के स्टेट कोऑर्डिनेटर शुभम शुक्ला ने बताया कि गांव के कम पढ़े लिखे बुजुर्ग दावेदार भी सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों से जानकारी लेकर खुद का प्रचार प्रसार करने की ट्रेनिंग के साथ फेसबुक लाइव, व्हाटसअप, ट्विटर पर पोस्ट शेयर करने के तरीके बताए जा रहे है। जो अपने जमाने में आधुनिकता को इतना बढ़ते ना देखे थे वह आज एंड्रॉयड फोन से युवाओं के माध्यम से सीखकर अपनी दावेदारी सोशल मीडिया पर पेश कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में लोगो से सीधे संवाद के लिए एक्कीस एक्कीस सदस्यों की कमेटी भी बनाई गई है। यमुनापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी और गंगापार के अध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि कमेटी के सदस्य न्याय पंचायत स्तर पर गांव में ही रहकर प्रचार करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी ने बताया कि शहर के प्रत्येक वार्डो में प्रचार का जिम्मा वार्ड अध्यक्षों को सौंपा गया है। जिसका फीडबैक प्रतिदिन लिया जायेगा। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गये नये नियम और कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर ही पार्टी विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार कर रही है। @rahulgandhi @priyankagandhivadra #congress #utterpradesh #prayagraj

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages