प्रयागराज में भाजपा-सपा में मचा घमासान छिड़ा पोस्टर युद्ध - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jan 5, 2022

प्रयागराज में भाजपा-सपा में मचा घमासान छिड़ा पोस्टर युद्ध

प्रयागराज: संगम नगरी को सियासत में गड़ माना जाता है जहां बदलते दौर के हिसाब से सियासत अब अलग-अलग रंग लेता नज़र आ रहा कहीं अपने बेगाने कहीं बेगाने अपने नज़र आ रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने पोस्टर वार शुरू कर दिया है भाजपा द्वारा जारी विभिन्न समाचार पत्रों में लगे विज्ञापन जिसमें लिखा गया फर्क साफ है 2017 के पहले सरकारी पैसे पर नाच-गाना होता था 2017 के बाद सरकारी पैसा प्रदेश की तरक्की में खर्च होता है। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी पोस्टर लगाकर भारतीय जनता पार्टी पर पलट वार करते हुए लिखा है । फर्क साफ है भाजपा साफ है 2017 के पहले 18 लाख छात्र-छात्राओं को निशुल्क लैपटॉप वितरण 2017 के बाद हाथरस की बेटी को केरोसिन से जलाया महिलाओं का चीर हरण । दोनों पार्टियां अपना-अपना पोस्टर और होर्डिंग लगाकर एक दूसरे के ऊपर तंज कर रहे हैं और हमला बोल रहे हैं । 2022 के चुनाव की सुगबुगाहट के बाद पक्ष-विपक्ष सभी अपने-अपने तरीके से जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं अब देखना यह है कि प्रयागराज में सपा भाजपा का यह पोस्टर वार सुभाष चौराहे पर चौराहे पर ही नहीं बल्कि खुल्दाबाद चौराहे, झलवा के घुंघरू चौराहा तथा विभिन्न चौराहों पर इस तरह के पोस्टर दिखने लगे हैं पोस्टर वार कहां तक जाता है और कौन सा रूप लेता है यह तो आने वाला समय बताएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages