अपने दिमाग में एक बात बैठा ले अफ़सर जनता ही जनार्दन जनता से आप हम और सरकार इसलिए जनता को सर्वोपरि रख हर जोखिम से बचाना हम सब का परम कर्तव्य:- योगी आदित्यनाथ - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jan 6, 2022

अपने दिमाग में एक बात बैठा ले अफ़सर जनता ही जनार्दन जनता से आप हम और सरकार इसलिए जनता को सर्वोपरि रख हर जोखिम से बचाना हम सब का परम कर्तव्य:- योगी आदित्यनाथ

प्रत्येक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी समिति के माध्यम से आम जनों को नए वैरियेंट से बचाने के लिए किया गया सक्रिय


लखनऊ: कोविड के नए वैरियेंट के बढ़ते प्रकोप से पूरी दुनिया खौफ ज़दा है। भारत के विभिन्न राज्यों में नित्य नए नए केस सामने आ रहे हैं इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ मीटिंग करते हुए प्रदेश के सभी जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को पूरी तरह सतर्क रहते हुए तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दे दिया। है तथा यूपी के सभी जनपदों में हर क्षेत्रों में बनाई गई निगरानी समिति को भी सक्रिय करने का निर्देश जारी किया गया है समिति के सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्रों में जाकर इस बात का जायजा ले की कहीं कोई नए वैरियेंट के चपेट में आने के बाद शासन प्रशासन से बातों को छुपा तो नहीं रहा तथा वैक्सीन न लगाने वालों के चिन्हित कर सूची तैयार करने का निर्देश भी दिया गया है सीएम ने सभी वार्ड दफ्तरों पर जरूरत के मुताबिक जरूरी दवा उपलब्ध कराने का भी निर्देश जारी किया है तथा कोरोना के लिए गैर सरकारी या निजी चिकित्सालय को जांच की जो जिम्मेदारी दी गई है ऐसे सेंटर का पूर्व का रिकॉर्ड भी देखने का निर्देश दिए गए हैं सीएम ने प्रत्येक जनपद के अफ़सरों को पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए साफ तौर पर कहा है कि प्रदेश की जनता को नए वेरियेंट से बचाने के लिए हर संभव तैयारी पूर्ण कर लेनी चाहिए आम जनों की जान से बढ़कर कुछ नहीं है अफसरों को अपने दिमाग में इस बात को बैठा लेना चाहिए जनता ही जनार्दन है जनता से आप है और जनता से ही सरकार है सरकार ऐसे अफसरों को कतई क्षमा नहीं करेगी जो प्रदेश की आम जनता के जान से खिलवाड़ करें। आम जनों को नए वैरियेंट से बचाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हम सब का परम कर्तव्य है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages