यूपी में 23 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद कोरोना और ठंड का प्रकोप जारी - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jan 16, 2022

यूपी में 23 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद कोरोना और ठंड का प्रकोप जारी

लखनऊ: यूपी सरकार का बड़ा फैसला कोरोना और ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं यह जानकारी अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने ट्वीट कर जानकारी दी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शहर के स्कूल अभी एक हफ्ते तक स्थितियों पर नजर बनाए रखना चाहते हैं यदि शासन का इस संबंध में कोई निर्देश नहीं आया तो वे स्वयं ही हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलाना शुरू कर देंगे निजी स्कूलों के संगठन अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक में यह सहमति बनी। जानकारी के अनुसार ठंड के बढ़ते असर और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने 23 जनवरी तक स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए हैं संगठन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि अभी अधिकांश विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है ऐसे में फिलहाल एक हफ्ते तक स्थिति का परीक्षण किया जाएगा जरूरत पड़ी तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कक्षाएं चलाई जाएंगी सीनियर छात्रों की कक्षाएं ऑफलाइन चलाने पर ही जोर है उनके टीकाकरण पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है टीकाकरण से काफी हद तक सुरक्षा का माहौल बनेगा उन्होंने बताया कि सप्ताह के अंत में कक्षाओं के संचालन पर निर्णय ले लिया जाएगा यदि इस बीच शासन ने इस संबंध में एसओपी जारी की तो उसका ही पालन किया जाएगा। अभी छोटे बच्चों का शीतकालीन अवकाश है, इसलिए ऑनलाइन कक्षा निर्णय नहीं लिया है कोरोना के मामले ज्यादा बढ़े तो पांचवीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन की जा सकती हैं सीनियर बच्चों को कई कक्षाओं में विभाजित कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है वरदान इंटरनेशनल एकेडमी की प्रधानाचार्या ऋचा खन्ना ने बताया कि विकट परिस्थितियां बनीं तो पुरानी रणनीति के तहत कक्षाएं चलाई जा सकती हैं उधर, परिषदीय को छोड़ यूपी बोर्ड के सभी माध्यमिक विद्यालय खुले हैं इनके प्रधानाचार्यों ने बताया कि शासन से जो भी निर्देश आएगा उसके अनुसार ही कक्षाएं चलाई जाएंगी. फिलहाल सभी स्कूल यूनिट टेस्ट की तैयारी में जुटे हैं उधर, अभिभावक विचार परिषद के अध्यक्ष राकेश सिंह ने डिप्टी सीएम डॉ. निदेश शर्मा से स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कराए जाने की मांग की है @upgovt @uppolice @lucknowpost

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages