लखिमपूर खीरी के मृत किसानो की तिमाही स्मृति मे सपाईयों ने जलाई कैण्डिल - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Dec 3, 2021

लखिमपूर खीरी के मृत किसानो की तिमाही स्मृति मे सपाईयों ने जलाई कैण्डिल

सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी महानगर की ओर से लखिमपूर मे किसानो की शहादत की स्मृति मे प्रत्येक माह की तीन तारीख को किसान स्मृति दिवस व श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत हाईकोर्ट चौराहा स्थित आम्बेडकर मूर्ति स्थल पर जुटे सपा कार्यकर्ताओं ने कैण्डिल जला कर अन्नदाता किसानो के उपर 3 अक्टूबर को लखिमपूर खीरी मे भाजपा के नेताओं द्वारा जिस बेरहमी से गाड़ी के पहियों तले कुचलने की घटना को अन्जाम दिया और योगी सरकार का अपराध को अनजाम देने वालों को खुला संरक्षण दिया गया उसकी तीर्व भर्तसना की गई और मृत किसानो के लिए दो मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अगुवाई मे जुटे सपा महानगर के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने मृत किसानो के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।श्री इफ्तेखार ने कहा जिस प्रकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग योगी सरकार ने किसान आन्दोलन को कुचलने मे लगाया वह हिटलर को भी मात देने वाला रहा।महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने साफ शब्दों मे कहा किसानो पर ढाए गए ज़ुल्म को समाजवादी पार्टी कभी भूल नहीं सकती।अन्नदाताओं की एक साल से भी अधिक चले आन्दोलन जिस क्रूरता से कुचला गया वह भाजपा सरकार के ताबूत मे अंतिम कील साबित होगा।कैण्डिल जलाने व श्रद्धांजलि देने वालों में सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि ,सै०मो०अस्करी ,शाहिद प्रधान ,तारिक सईद अज्जू ,किताब अली ,मो०ज़ैद ,औन ज़ैदी ,मो०हसीब ,फरीद राईन ,अहद अहमद ,तारिक नेहाल ,शाकिब सिद्दीकी ,महताब अहमद ,जयभारत यादव आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages