आशाओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर 13 दिसम्बर को लखनऊ में होगा विशाल धरना प्रदर्शन - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Dec 10, 2021

आशाओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर 13 दिसम्बर को लखनऊ में होगा विशाल धरना प्रदर्शन

प्रयागराज: कई दिनों से उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन सम्बद्ध ऐक्टू लगातार प्रयागराज के विभिन्न सीएससी, पीएससी, स्वास्थ्य उपकेंद्र पर आशाओं से सम्पर्क करके 13 दिसंबर 2021 को लखनऊ के इको पार्क में होने वाले आशाओं के विशाल धरना प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है,
ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव डॉ कमल उसरी ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान आशाओं ने अपने जीवन की परवाह किए बगैर देश हित, समाज हित में रात दिन काम किया, कई आशाओं ने अपनी जान तक़ गवाई, आज 100 करोड़ से भी अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाएं जाने का प्रचार प्रसार केंद्र व राज्य दोनों सरकारे जोर शोर से कर रही है, लेकिन इस लक्ष्य को जिन बहादुर कर्मचारियों ने यानी कि कोरोना वैरीयर्स आशाओं ने पूरा किया है उन पर सरकार कोई भी बात चित करने को तैयार नहीं है,
आशाओं ने लगातार ब्लाक, तहसील व जिले स्तर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी बात रखतीं रही है, लेकिन सरकार द्वारा कोई भी सुनवाई अभी तक नहीं हुई है, इसलिए हजारों की संख्या में प्रदेश भर की आशाएं लखनऊ में पहुंच कर अपनी पीड़ा और अपना हक़ माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को सुनाने का निश्चय की हुई है, फ़ुलपुर, प्रतापपुर, मऊआइमा, उपरदहा, हंडिया, मेजा, करछना, जसरा, शंकर गढ़, रामनगर, धनुपुर, चाका, कोटवा, कोरांव, सोरांव, नबाबगंज इत्यादि स्वस्थ्य केन्द्रों से हजारों की संख्या में आशाएं व संगिनि निजी वाहन व 12 दिसम्बर को प्रयागराज संगम यानी प्रयाग घाट दारागंज रेलवे स्टेशन से रात वाली पैसेंजर ट्रेन द्वारा लखनऊ पहुचेगी, आशाओं द्वारा लखनऊ के इको गार्डन में होने वाले धरने की तैयारी में मुख्य रूप से ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव डॉ कमल उसरी, मंजू देवी, रीना सिंह, शशि पाण्डेय, अर्चना, अनिता, उषा, संगीत, बसंती मौर्य, रेखा सिंह, पुष्पा मौर्य, कल्पना पटेल, विमला भारती, दीपा वर्मा, रश्मि यादव, गीता पाल, सुमन कुशवाहा, प्रीति गुप्ता उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन सम्बद्ध ऐक्टू से जुडी हुई अन्य आशाएं बहने कर रही है,
लखनऊ धरने की मुख्य मांग है, कि आशाओं को राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी का दर्जा दो, आशाओं को न्यूनतम वेतन की गारंटी करो,
सभी आशाओं की सर्विस बुक(सेवा पंजिका) निर्मित करो,
दस लाख का स्वास्थ्य बीमा पचास लाख का जीवन बीमा,
स्वास्थ्य केंद्रों पर आशाओं के शौचालय और ठहरने की व्यवस्था करो,

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages