विद्यालय के अभिलेख रजिस्टर और चाबी भी चोरी करने का निष्कासित प्रधानाचार्य पर लगा आरोप - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Dec 10, 2021

विद्यालय के अभिलेख रजिस्टर और चाबी भी चोरी करने का निष्कासित प्रधानाचार्य पर लगा आरोप

निष्कासित प्रधानाचार्य ने किया प्रधानाचार्य पर प्राणघातक हमला
निष्कासित प्रधानाचार्य के पति पुलिस विभाग में है कार्यरत पुलिसिया रौब पर हमले की आशंका
कौशांबी |कस्बे के कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में निष्कासित प्रधानाचार्य नीलम ने नैतिकता की हदें पार कर गुंडी बनकर प्रधानाचार्य रेखा सिंह पर प्राणघातक हमला किया है दो मंजिल ऊपर छत से रेखा सिंह को धक्का देकर उनकी हत्या किए जाने का प्रयास निष्कासित प्रधानाचार्य नीलम ने किया है उनके धक्का दिए जाने के बाद किसी तरह से रेखा सिंह ने अपना बचाव कर जान बचाई है दर्जनों शिक्षिकाओं के सामने प्रधानाचार्य पर प्राणघातक हमला किया गया है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है निष्कासित प्रधानाचार्य नीलम के आतंक अत्याचार से कस्तूरबा कॉलेज की शिक्षिकाएं और छात्राएं भयभीत हैं नैतिकता की शिक्षा देने की शपथ लेकर प्रधानाचार्य के पद पर पहुंची प्रधानाचार्य नीलम ने गलत तरीके से नियुक्ति हासिल की थी जिस पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया और कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में रेखा सिंह को जिम्मेदारी सौंप दी गई

विभाग से बर्खास्त किए जाने के बाद निष्कासित प्रधानाचार्य नीलम ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्हें वहां भी राहत नहीं मिल सकी जिस पर उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया नीलम के पति पुलिस विभाग में तैनात है और पुलिसिया रौब के चलते निष्कासित प्रधानाचार्य नीलम शुक्रवार को विद्यालय परिसर पहुंची और प्रधानाचार्य रेखा सिंह पर प्राण घातक हमला कर दिया है रेखा सिंह को दो मंजिल ऊपर से धक्का देकर छत से नीचे फेंकने का भी प्रयास हुआ है जिसमें वह बाल-बाल बच गई है इसके पहले भी कस्तूरबा कॉलेज के भीतर गुंडी बनकर नीलम कई बार आतंक अत्याचार कर चुकी हैं कालेज के अभिलेख और चाबियां चोरी करके नीलम प्रधानाचार्य विद्यालय से पहले ले जा चुकी हैं इस संबंध में प्रबंधक पितम्बर लाल केशरवानी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके मोबाइल का स्विच ऑफ होने से उनसे बात नहीं हो सकी है मामले में जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages