दीवाली के मौक़े पर स्वस्थ्य विभाग ने नर्सिंग होमो से वसूल किया नजराना - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Nov 6, 2021

दीवाली के मौक़े पर स्वस्थ्य विभाग ने नर्सिंग होमो से वसूल किया नजराना

नजराना वसूली के लिए पिछले दिनों हुई थी छापे मारी
एबार्शन के मुद्दे पर दो नर्सिंग होम संचालको का वायरल वीडियो में नही हुई कार्यवाही-सत्ता के एक विधायक बने मददगार
फतेहपुर: शहर लेकर ग्रामीण इलाकों तक संचालित नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग की इस कदर मेहरबानी है कि *पिछले दिनों दो नर्सिंग होम संचालकों के अबॉर्शन* के मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुए लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर इन दोनों नर्सिंग होम के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर सके वजह चाहे जो हो लेकिन अब इस मामले को लेकर स्वास्थ विभाग की जमकर छीछालेदर होती जा रही है बताया जाता है कि विभाग के *एक बाबू की मिलीभगत से इन नर्सिंग होम संचालकों से दीपावली के मौके पर नजराना वसूल किया गया* और इसी के चलते इन नर्सिंग होम के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी 
शहर में नर्सिंग होम संचालकों का बोलबाला है संगठित तरीके से नर्सिंग होम चलाने वाले इन संचालकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही तो करता है लेकिन कार्रवाई मात्र कागजों तक ही सीमित रहती है जिला प्रशासन भी कई बार स्वास्थ्य विभाग को कार्यवाही किए जाने को दिशा निर्देश जारी कर चुका है जिले के जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग को कड़ी निगरानी करने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दे चुके हैं लेकिन इस सबके बावजूद भी स्वास्थ विभाग आखिर क्यों कार्रवाई नहीं कर पा रहा इस पर बड़ा सवाल खड़ा होता जा रहा है बताया जाता है कि *जिन नर्सिंग होम संचालकों का अबॉर्शन* के मुद्दे को लेकर वीडियो वायरल हुआ उनमें से एक ,*एक विधायक का काफी नजदीकी बताया जा रहा है* यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग विधायक से पंगा लेने की स्थिति में नहीं है और बाकायदा उसे संरक्षण दे रखा है लगातार स्वास्थ विभाग द्वारा नर्सिंग होम संचालकों को दिए जा रहे संरक्षण से एक और जहां नर्सिंग होम संचालकों के हौसले बुलंद हैं वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग भी नजराना हो वसूलने में जुटा हुआ है *पिछले दिनों *जिस तेजी के साथ नर्सिंग होम संचालकों के यहां छापेमारी की गई उससे लगता था कि अब नर्सिंग होम संचालकों में वही नर्सिंग होम संचालक बच पाएंगे जिन्होंने अपने अस्पतालों में मानक पूरे कर रखे हैं लेकिन यह सब आम पब्लिक को दिखाने के लिए था* बल्कि अब तो आम पब्लिक भी यह समझ चुकी है कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर ऐसा करने के बाद त्योहार के मौके पर मिलने वाली नजराना की रकम को बढ़ाने के लिए ऐसा कदम कर रहे थे दीपावली के मौके पर जिस तरीके से स्वास्थ्य विभाग में नजराना हो वसूल किए जाने की कोशिश की गई है *उसके कई ऑडियो एवं वीडियो भी लोगों के पास मौजूद हैं* यदि वास्तव में इन को वायरल कर दिया गया तो स्वास्थ विभाग के कई जिम्मेदार अफसर भ्रष्टाचार की छीछालेदर में शामिल हो जाएंगे और विभाग की बदनामी होगी हालांकि इस मामले में स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है उनका कहना है कि समय-समय पर छापेमारी की जाती है और नर्सिंग होम संचालकों को गाइडलाइन के अनुसार पालन करने के निर्देश भी दिए जाते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages