27 हजार रिक्तियों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए सीएम को भेजा पत्र - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Nov 10, 2021

27 हजार रिक्तियों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए सीएम को भेजा पत्र

प्रयागराज: यूपी में 5 लाख रिक्त पदों को विज्ञापित करने, सभी लंबित भर्तियों को चुनाव के पहले पूरा करने, हर युवा को गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी जैसे मुद्दों पर पत्थर गिरजाघर में 71 वें दिन भी रोजगार आंदोलन जारी रहा। युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने मुख्यमंत्री को पत्र ट्वीट कर टीजीटी पीजीटी के 27 हजार पदों को विज्ञापित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को निर्देशित करने की मांग की। बता दें कि कल चयन बोर्ड पर हुए प्रदर्शन के बाद युवा मंच अध्यक्ष अध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवाई में चयन बोर्ड अधिकारियों से हुई वार्ता में 27 हजार पदों को विज्ञापित करने के शासन के किसी तरह के आदेश से इंकार किया गया। मुख्यमंत्री को ट्वीट किये गए पत्र में मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया है कि खुद उनके द्वारा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में 27 हजार पदों पर चयन प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश जारी किए गए थे, तब ऐसे में चयन बोर्ड द्वारा ऐसे किसी तरह के आदेश के इंकार करने से युवाओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। युवा मंच पदाधिकारियों ने कहा कि इस स्थिति के लिए खुद मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। दरअसल वाहवाही लूटने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में 27 हजार पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू करने संबंधी घोषणा तो कर दी गई लेकिन अधिकृत तौर पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को इस संबंध में किसी तरह का आदेश जारी नहीं किया गया। मुख्यमंत्री इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को आदेशित कर अविलंब टीजीटी पीजीटी के 27 हजार से ज्यादा रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी कराने की मांग की गई। युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, राम विलास पटेल, आदित्य, लव प्रकाश तिवारी अंजिला यादव, एडवोकेट आशुतोष तिवारी, रतनदीप यादव, नीतिश यादव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages