सीरते मुस्तफा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Oct 24, 2021

सीरते मुस्तफा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रयागराज। समाज सेवी संस्था तहरीक फ़रोग़ ए इस्लाम शाखा इलाहाबाद ने सीरते मुस्तफा कॉम्पटीशन रखा जिसमे कोविड नियम का पालन करते हुए छात्राओं ने भाग लिया। संस्था के सदर (अध्यक्ष) सय्यद सलाहुद्दीन सोहरवर्दी ने बताया की ये महीना हमारे पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत (पैदाइश) का महीना है । इसी को देखते हुए पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जीवनी पर छात्राओं का एक कॉम्पटीशन क़ादिर मेमोरिअल स्कूल बैरियल चौराहा में रखा गया। उन्होंने कहा संस्था आगे और भी इसी तरह आयोजन करती रहेगी। सीरते मुस्तफा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाली शाहिदा बानो को वाशिंग मशीन इनाम में दिया गया और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली शाज़मींन सिद्दिकी को मिक्सी मशीन और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली फातिमा ज़हरा को डिनर सेट और चौथा स्थान प्राप्त करने वाली अरशिया शैख को इस्त्री (प्रेस) और पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली जिकरा परवीन को डिजिटल तोगरा दिया गया।साथ ही साथ कॉम्पटीशन में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को सर्टिफिकेट और किताब पुरुस्कार के रूप में दी गईं। 
कॉम्पटीशन के बाद मिलाद की महफ़िल हुई जिसमें इलाहाबाद मंडल के वरिष्ठ मुफ़्ती और धर्म गुरु हज़रत मुफ़्ती खुशनूद आलम एहसानी रज़वी ने सबको सम्बोधित किया और अमन व शांति का पैगाम देने वाले हमारे पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जीवनी पर रोशनी डाली और उन्ही की दुआ पर महफ़िल खत्म हुई। पुरुस्कार वितरण में डॉक्टर सय्यद मोहम्मद नाज़िम विशेष रूप से भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन शैख मोहम्मद मियां क़ादरी ने किया इस मौके पर संस्था के नाएब सदर (उपाध्यक्ष) शाहबाज़ सिद्दीकी, नूरैन अली ग़ाज़ी, जफर इकबाल, मोहम्मद क़ासिम, मोहम्मद आमिर ज़ैदी, जबी राशिद, मोहम्मद जमन, कमर कुरैशी, मोहम्मद एहतिशाम, सय्यद उमर, सय्यद साहिल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages