सरदार पटेल जयन्ती 31अक्टूबर को नरेश उत्तम पटेल के नेत्रित्व मे प्रदेश भ्रमण पर निकली किसान नौजवान बेरोज़गार पटेल यात्रा का प्रयागराज मे होगा समापन - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Oct 24, 2021

सरदार पटेल जयन्ती 31अक्टूबर को नरेश उत्तम पटेल के नेत्रित्व मे प्रदेश भ्रमण पर निकली किसान नौजवान बेरोज़गार पटेल यात्रा का प्रयागराज मे होगा समापन

लगभग तीन माह से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेत्रित्व मे निकाली गई किसान नौजवान बेरोज़गार यात्रा 403 विधान सभा का भ्रमण करते हुए लौहपुरुष सरदार भल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर को प्रयागराज के के पी कालेज मैदान मे यात्रा का समापन होगा।यात्रा के समापन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चौक महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे बैठक कर कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश दिया गया।श्री इफ्तेखार ने कहा की 2022 का विधान सभा चुनाव करो या मरो की बुनियाद पर भाजपा ने पहोँचा दिया है किसानो की आवाज़ को गाड़ीयों की पहियों से रौंद दिया जा रहा है।बेरोज़गारों की फौज नौकरी की आस मे पाँच साल से टक टकी लगाकार खड़ी है।नौजवान हताश और निराश हैं।प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल 29 अगस्त से सीतापूर महमूदाबाद से शुरु की गई किसान नौजवान बेरोज़गार पटेल यात्रा के द्वारा लोगो का दर्द साझा कर आगामी विधान सभा चुनाव 2022 मे अखिलेश सरकार के अस्तित्व मे आने पर किसानो नौजवानो बेरोज़गार को उचित समाधान और रोज़गार देने का वायदा कर सरकार बनाने को प्रेरित कर रहे हैं।महासचिव रवीन्द्र यादव ने 31 अक्टूबर सरदार भल्लभ भाई पटेल जयन्ती पर यात्रा के समापन को यादगार बनाने को पार्टी पदाधिकारियों सपा नेताओं व युवाओं से भारी संख्या मे पहोँचने की अपील के साथ यह भी बताया की श्री नरेश उत्तम पटेल की यात्रा अपने आखरी पड़ाव मिर्जापुर से 31 अक्टूबर को प्रयागराज मे प्रवेश करेगी स्थानिय के पी कालेज मैदान मे दिन मे 10 बजे यात्रा का समापन होगा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ सपा नेता विनोद चन्द्र द्वबे ने भी अपने सुझाव रखे।कहा कार्यक्रम की सफलता को प्रत्येक सेक्टर व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र से भीड़ जुटानी होगी।किसान नौजवान बेरोज़गार यात्रा के समापन कार्यक्रम को लेकर चौक कार्यालय पर समाजवादी पार्षदों की बैठक कर उनहे भी ज़िम्मेदारी दी गई।पार्षदगण नेम यादव ,मो०आज़म ,अनीस अहमद ,फज़ल खान ,नितिन यादव ,ज़फर अहमद डव्वा ,अब्दुल समद ,रमीज़ अहसन आदि के साथ नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुख्ता से उठाने सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।बैठक मे सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,महेन्द्र निषाद ,इसरार अन्जुम ,विजय वैश्य ,मोईन हबीबी ,दिनेश यादव ,विनोद चन्द्र द्वबे ,वज़ीर खान ,शुऐब खाँ ,नन्दलाल नन्दा निषाद ,बब्बन द्वबे ,तारिक़ सईद अज्जू ,राम प्रसाद बारी ,शिवशंकर वर्मा ,मंजू यादव ,सारिका यादव ,रेनू बालमिकी ,सै०मो०अस्करी ,ओ पी यादव ,राकेश वर्मा ,पिन्टू यादव ,संतोष यादव ,संतोष निषाद ,भोला पाल ,हरीश चन्द्र श्रीवास्तव ,अशोक गुप्ता ,वक़ार अहमद ,अशोक मौर्या ,आशीष पाल ,संदीप सिंह सत्या ,राजेश शर्मा ,सै०फराज़ अली ,दिलीप यादव ,जयभारत यादव ,अब्दुल्ला तेहामी ,राजेश यादव ,विशाल सिंह ,श्यामू यादव ,अजय यादव  सहित अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

सपा महानगर प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार किसान नौजवान बेरोज़गार पटेल यात्रा के समापन कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से शहर के तीनो विधान सभा मे सपा के चौदह फ्रन्टल संगठनो की ओर से प्रत्येक वार्ड मे साईकिल यात्रा सोमवार से शनिवार तक प्रत्येक दिन निकाली जायगी।साईकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को यात्रा के समापन कार्यक्रम मे आमंत्रित करने के साथ 2022 मे अखिलेश यादव की सरकार बनाने का आहृवान भी किया जायगा

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages