व्यापारियों की ‌जनजागरण अभियान ‌के तहत मनमाने बढ़ाये वाटर टैक्स के विरोध में हुई मीटिंग - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sep 26, 2021

व्यापारियों की ‌जनजागरण अभियान ‌के तहत मनमाने बढ़ाये वाटर टैक्स के विरोध में हुई मीटिंग


प्रतापगढ़: चौंक के केशर विद्या पीठ इण्टर कालेज में व्यापारियों की ‌जनजागरण अभियान ‌के तहत मनमाने बढ़ाये वाटर टैक्स के विरोध में मीटिंग हुई। आज दिनांक 26 सितम्बर को जनजागरण अभियान के तहत सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद संघर्ष समिति के तत्वावधान में चौंक में केशरवानी विद्या पीठ इण्टर कालेज के अध्यक्ष शिवकुमार वैश्य की अध्यक्षता में बैठक हुई तथा ब्यापारी नेता सतीश केसरवानी जी ने बैठक का संचालन किया।
मनमाने बढ़ाये गये वाटर टैक्स वृद्धि के खिलाफ ब्यापारियों की मीटिंग हुई। ब्यापारियों ने कहा मनमाने ढंग ‌से नगर निगम प्रयागराज ने 2014 में कमर्शियल हाउस टैक्स में आवासीय दर से पांच गुना अधिक वृद्धि को लागू कर दिया गया था जबकि अन्य नगरनिगमों में लागू नहीं हुआ था।

अब कोरोना की मार से ‌परेशान ब्यापारियों पर पांच गुना वाटर टैक्स में भी वृद्धि कर दिया गया है यह वृद्धि बर्दास्त नहीं है , इसके लिए आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। उपास्थित सभी ब्यापारियों ने जलकल विभाग द्वारा मनमाने बढ़ाये गये वाटर टैक्स वृद्धि को हाउस टैक्स की भांति स्थगित करने की मांग की है और पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों द्वारा वाटर टैक्स वृद्धि के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया है
बैठक में पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह वरिष्ठ पार्षद कमलेश ‌सिंह‌ आनंद घिल्डियाल अशोक सिंह ने ब्यापारियों को अवगत कराया कि जलकल विभाग द्वारा अपनाए गए नये गृहमूल्यांकन के अनुसार ‌नया स्लैब रेट बनाना नियमानुसार आवश्यक है किन्तु जल कल विभाग ने नया स्लैब रेट नहीं बनाया और नया गृहमूल्यांकन और 25 वर्ष पुराने स्लैब रेट के आधार पर वाटर टैक्स में मनमाने नियम विरुद्ध वृध्दि कर दिया गया है।
जलकल विभाग नगर निगम प्रशासन के खिलाफ पत्थर गिरजा घर के सामने धरना स्थल पर धरना , प्रदर्शन 19अक्टूबर 2021को करने का निर्णय लिया गया है । बैठक में मुख्य रूप से पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह वरिष्ठ पार्षद कमलेश ‌सिंह‌ आनंद घिल्डियाल अशोक सिंह चंद्र प्रकाश गंगा , कन्हैया लाल केसरवानी, सुशील कुमार जैन तीर्थ राज गुप्ता रमेश चंद्र केसरवानी अभय कुमार वैश्य ,एस एम अरोरा , प़मिल ‌केशरवानी राजेश कुमार नीतेश कुमार आदि ब्यापारी उपस्थित थे। शिवसेवक सिंह पूर्व वरिष्ठ पार्षद एवं संयोजक सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद संघर्ष समिति।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages