नबील हेल्थ केयर में डॉक्टर्स डे का कार्यक्रम - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jul 2, 2021

नबील हेल्थ केयर में डॉक्टर्स डे का कार्यक्रम


लखनऊ,01 जुलाई हमारे देश में नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है! इसी क्रम में आज खुर्रमनगर स्थित नबील हेल्थ केयर सेंटर में डॉक्टर्स डे मनाया गया! जिसमे सेंटर के निदेशक एवं वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ० एन० ए० सिद्दीकी ने केक काटकर सभी उपस्थित लोंगो को मुबारकबाद दी,साथ ही कोरोना काल में शहीद हुए हजारों चिकित्सकों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये! कोरोना काल में शहीद हुए चिकित्सक साथियों का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा,साथ ही चिकित्सकों की सेवा और बलिदान के प्रति सरकार को भी सोचना चाहिये एवं उनकी सुरक्षा के लिए कड़े नियम बनाने चाहिए! डॉ० एन० ए० सिद्दीकी   सिद्दीकी ने मौजूद लोंगो को बताया कि भारत में पहली बार भारत सरकार की ओर से नेशनल डाक्टर्स डे वर्ष 1991 में मनाया गया था. तब से हर साल 1 जुलाई को नेशनल डाक्टर्स डे के रूप में ही मनाया जा रहा है ! एक जुलाई का दिन इसलिए क्योंकि यह दिन भारत के महान डॉ० बिधानचंद्र रॉय की जन्मतिथि और पुण्यतिथि का दिन है! डॉ० बिधानचंद्र रॉय जी पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री भी थे! डॉ० एन० ए० सिद्दीकी ने मौजूद लोंगो को कैंसर और कोरोना कि तीसरी लहर डेल्टा प्लस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और आने वाले कठिन समय के बारे में जागरूक किया! इस समारोह में नबील हेल्थ केयर सेंटर के डॉ० प्रदीप गोस्वामी,रोहित श्रीवास्तव,शफीक अहमद,धनीराम गुप्ता,संदीप तिवारी एवं सद्दाम हुसैन,एहसान,मोहम्मद इश्तियाक़, मनोज आदि लोग उपस्थित रहे! डॉ० एन० ए० सिद्दीकी ने टेढ़ी पुलिया स्थित अवध हॉस्पिटल एन्ड ट्रामा सेंटर एवं ग्लोबल मेडिकल सेंटर,जानकीपुरम में बतौर मुख्य अतिथि केक काटकर डॉक्टर्स डे पर उपस्थित लोंगो को जागरूक किया और बधाई दी!

1 comment:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages