69000 शिक्षक भर्ती में 22000 सीट्स जोड़ने के लिए धरना जारी - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jul 2, 2021

69000 शिक्षक भर्ती में 22000 सीट्स जोड़ने के लिए धरना जारी

लखनऊ : प्राथमिक प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में उच्चतम न्यायलय के निर्देशानुसार रिक्त 22000 पदों को 69000 की भर्ती में शामिल किये जाने के सम्बन्ध में धरना स्थल एस०सी०ई०आर०टी० लखनऊ में दिनांक 21 जून से धरना जारी है। इस धरने में प्रदेश भर से योग्य अभ्यर्थी आये हुए हैं। उनकी मांग है की उच्चतम न्यायलय के निर्देशानुसार रिक्त 22000 पदों को 69000 की भर्ती में शामिल किया जाये, ऐसा न कर के सरकार उन के साथ अन्याय करेगी। अभ्यर्थियों का कहना है की जब पहली भर्ती में 26000 सीट्स खाली रह गयी थी तब सरकार ने कहा था कि यहाँ योग्यता की कमी है परन्तु इस बार सभी लोग योग्यता के पैमाने पर खरे उतरे हैं उस के बाद भी सरकार उन के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। धरने में आये अभ्यर्थियों ने सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग ढाई लाख पद खाली हैं तो फिर इन 22000 खाली पदों के अतरिक्त और भी बहुत सारे पद सरकार के पास हैं जिस पर सरकार नयी भर्ती कर सकती है। धरने में आये अभ्यर्थियों ने कहा की कई दिनों से जारी इस धरने में शासन प्रशासन से अभी तक कोई भी अधिकारी वार्ता के लिए नहीं आया है। धरने में अपने माता पिता के साथ छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages