निःशुल्क नेत्र शिविर में 450 मरीज़ों की जांच के बाद दी गई मुफ्त दवाई - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Nov 27, 2022

निःशुल्क नेत्र शिविर में 450 मरीज़ों की जांच के बाद दी गई मुफ्त दवाई

प्रयागराज। सुल्तानपुर भावा वार्ड नंबर 93 सरायं खुल्दाबाद लकड़ी मंडी में लगे पार्षद गौसिया समद पति पूर्व पार्षद अब्दुल समद द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर मे लगभग 450 मरीजों की ऑखों की जांच डाक्टर अभिषेक कनौजिया द्वारा उत्कृष्ट मशीनों से कर निःशुल्क दवाई व कैल्शियम कैप्सूल दी गई। वार्ड 93 सरायं खुल्दाबाद लकड़ी मंडी में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक मरीजों का तांता लगा रहा प्रत्येक मरीजों के ऑखों की गहनता से परिक्षण कर उचित रख रखाव के साथ दवाई का वितरण किया गया। हास्पिटल के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया की लगभग 75 मोतियाबिंद से ग्रस्तित मरीजों की ऑखों का आपरेशन वरिष्ठ नेत्र सर्जनों द्वारा नाज़ आई हास्पिटल करैली में कराया जायगा। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में कौशांबी, खुल्दाबाद, बख्शी बाज़ार, अहमदगंज, करैलाबाग, नूर उल्ला रोड, बैदन टोला, करैली, कीटगजं, दायरा शाह अजमल सहित सिविल लाइंस व नैनी से आए मरीजों की भी जांच करते हुए उचित सलाह के साथ दवाई दी भी दी गई। इस दौरान 65 लोगों को चश्मे का वितरण भी किया गया। शिविर को संचालित करने में डाक्टर अभिषेक कनौजिया, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, पूर्व पार्षद अब्दुल समद,प्रबन्धक अमित यादव ,शिवम यादव ,प्रीति यादव, इरफान खान, पुष्पेन्द्र यादव, शुभेन्द्र यादव, विकास कुमार पटेल, निकित कुमार, चन्दन सिंह, नसीम खान (बब्लू ) इरशाद खान, सोहराब खान, अशरफ खान, मोहम्मद रेहान (नानू), मुन्ना नेता, ज़ामिन हसन, अशफाक खान आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages