आतंकवाद, साइबर, वित्तीय अपराधों पर मिलकर काम करेगा इंटरपोल : मोदी - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Oct 18, 2022

आतंकवाद, साइबर, वित्तीय अपराधों पर मिलकर काम करेगा इंटरपोल : मोदी

नई दिल्ली. 18 अक्टूबर: - प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इटरपोल) के सदस्य देशो के पुलिस प्रतिनिधियों के साथ आतंकवाद, भ्रष्टाचार. मादक पदार्थों की तस्करी. वन्य जीव शिकार. साइबर वित्तीय और संगठित अपराध पर चर्चा की। श्री मोदी ने राजधानी में इटरपोल की वी आम बैठक को सबोधित करते हुए कहा कि अपराध से लड़ने और साइबर दुनिया में भी निगरानी और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए
एकजुट होने की जरूरत है। इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह. इंटरपोल के चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल अहमद नासिर अल-रईसी और महासचिव जुर्गन स्टॉक भी मौजूद थे। केंद्रीय जाच ब्यूरो के निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने मेजबान के रूप में मेहमानो का स्वागत किया। अपने सबोधन में प्रधान मंत्री ने कहा. आतकवाद, भ्रष्टाचार. मादक पदार्थों की तस्करी. वन्य जीवो का अवैध शिकार और संगठित अपराध पहले से कहीं अधिक बढ़ रहे हैं। जब खतरे वैश्विक हो तो प्रतिक्रिया स्थानीय स्तर तक सीमित नही हो सकती। अब समय आ गया है कि दुनिया एक हो जाए और ऐसे खतरो को हरा दे । उन्होंने कहा कि आज आतकवाद से सिर्फ शारीरिक रूप से ही लड़ना काफी नहीं है। अब इसके आयामो का विस्तार हो रहा है और ऑनलाइन कट्टरता और साइबर खतरे बढ़ते जा रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और वित्तीय अपराधों ने कई देशो में नागरिको के कल्याण को नुकसान पहुचाया है। भ्रष्ट लोग दुनिया के किसी भी कोने में अपनी दौलत छुपाने का तरीका ढूंढ लेते हैं जबकि यह पैसा असल में देश के नागरिको की लत है। भ्रष्टाचार के माध्यम से अर्जित धन का उपयोग बुराई के लिए किया जाता है। आतकवाद के वित्तपोषण में भी इसका व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है।
 #prayagraj_official #prayagrajcity #Prayagraj #lucknow #Lucknow #kaushambi #कौशांबी #prayagrajnews #Kaushambi #प्रयागराज #prayagraj #narendramodi #narendramodi #NarendraModi #PMOIndia #pmo

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages