पेंशन अदालत में कुल 38 वादों को सुना गया, जिनमें से 06 वादों का मौके पर किया गया निस्तारण - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Oct 21, 2022

पेंशन अदालत में कुल 38 वादों को सुना गया, जिनमें से 06 वादों का मौके पर किया गया निस्तारण

प्रयागराज: मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत के निर्देशन पर शुक्रवार को गांधी सभागार में अपर आयुक्त श्री एस0पी0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एवं अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, प्रयागराज मण्डल प्रयागराज श्री प्रमोद कुमार सिंह के संयोजकत्व में 60वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। पेंशन अदालत में संबंधित अधिकारियों को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के समस्त देयकों का भुगतान निर्धारित समय से किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। अपर आयुक्त ने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समस्त परिलाभों का नियमानुसार समय से भुगतान कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हो जाने से पूर्व ही उसके देयकों के सम्बन्ध में नियमानुसार समय के अन्तर्गत कार्यवाही प्रचलित कर देनी चाहिए, जिससे समय-सीमा के अन्दर ही सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके लाभ प्राप्त हो सके। पेंशन अदालत में 14 पुराने एवं 24 नये वादों सहित कुल 38 वाद सूचीबद्ध थे, जिनकी सुनवाई करते हुये कुल 06 वादों का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
पेंशन अदालत में आने वाले प्रकरणो में सक्षम प्राधिकारी नगर भूमि सीमारोपण से सेवा निवृत्त श्री महेन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव मानचित्रकार के द्वारा ए0सी0पी0 सुविधा एवं पेंशन संशोधन हेतु दायर वाद में अपर आयुक्त ने सक्षम प्राधिकारी को 15 दिन के अंदर प्रकरण को निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया है। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत कौशाम्बी कार्यालय से सेवानिवृत्त श्री महेश कुमार श्रीवास्तव ने ए0सी0पी0 लाभ एवं पेंशन हेतु दायर किए गए वाद में अपर आयुक्त ने अपर मुख्य अधिकारी, नगर पंचायत कौशाम्बी को 15 दिन के अंदर प्रकरण को निस्तारित करने का निर्देश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय प्रयागराज के कार्यालय से सेवानिवृत्त श्रीमती सुमन द्विवेदी, सहायक अध्यापक के वाद में विभाग के द्वारा बताया गया कि इनके समस्त परिलाभों का भुगतान किया जा चुका है। आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 प्रयागराज कार्यालय के सेवानिवृत्त लेखाकार श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव के प्रकरण को 15 दिन में निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया गया है। प्रमुख अधीक्षक स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज कार्यालय से सेवानिवृत्त वाहन चालक श्री कन्हैया लाल के जीपीएफ एवं पेंशन पुनरीक्षण से सम्बंधित प्रकरण को एक माह में निस्तारित करने का निर्देश दिया गया है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रयागराज कार्यालय के सेवानिवृत्त श्री राम भाष्कर मिश्र के पेंशन, एरियर, नगदीकरण एवं अवशेष वेतन के भुगतान से सम्बंधित प्रकरण को एक माह में निस्तारित करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के साथ-साथ सम्बंधित पेंशनर उपस्थित रहे।
 #prayagraj_official #prayagrajcity #Prayagraj #lucknow #Lucknow #kaushambi #कौशांबी #prayagrajnews #Kaushambi #प्रयागराज #prayagraj

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages