राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंम्भ कार्यक्रम में सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने गोदभराई एवं महिलाओं को पोषण किट वितरण किया - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sep 1, 2022

राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंम्भ कार्यक्रम में सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने गोदभराई एवं महिलाओं को पोषण किट वितरण किया

प्रयागराज: राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ माननीय सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी द्वारा आज दिनांक 1 सितंबर 2022 को कटरा बख्तियारी से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया पोषण माह के आयोजन एवं उसकी महत्वता के संबंध में माननीय सांसद महोदया द्वारा विस्तार से चर्चा की गई एवं उनके द्वारा पूर्व में महिला कल्याण के केंद्रीय मंत्री रहते हुए किए गए कार्यों को जोड़ते हुए इस पोषण माह में कराए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए विशेष तौर से यह उल्लेखित किया कि इस कार्यक्रम से बच्चों के सतत निगरानी एवं महिलाओं में हीमोग्लोबिन की जांच के साथ महिला एवं बच्चों को स्वस्थ रखने में प्रभावी योगदान रहेगा माननीय सांसद महोदया द्वारा बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया एवं बच्चों को पोषण पोटली वितरित की गई तथा स्वयं वजन मशीन पर बच्चे का वजन भी लिया गया अंत में उनके द्वारा पोषण माह की सफलता की कामना करते हुए सभी को अपने योगदान किए जाने हेतु आह्वान किया गया।

#राष्ट्रीय_पोषण_माह #इलाहाबाद_सांसद_रीता_बहुगुणा_जोशी #prayagrajnews #प्रयागराज #BJP4UP #UttarPradeshNews #BJP4IND #BJPGovt #इलाहाबाद #Allahabad #सांसद #PMModiji

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages