आम जन मानस को घर बैठे घरेलू सेवायें उपलब्ध कराने के लिए जनपद के सेवा प्रदाता सेवा योजन विभाग के पोर्टल पर करें पंजीयन - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Aug 23, 2022

आम जन मानस को घर बैठे घरेलू सेवायें उपलब्ध कराने के लिए जनपद के सेवा प्रदाता सेवा योजन विभाग के पोर्टल पर करें पंजीयन

कौशाम्बी | जिला सेवा योजना अधिकारी गौतम घोष ने अवगत कराया है कि शासन की मंशानुसार सेवा योजन विभाग द्वारा आमजनमानस को घर बैठे घरेलू सेवायें यथा-प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेण्टर, ए0सी मैकेनिक, पेण्टर, टैक्सी सर्विस, रंगाई-पुताई, कम्प्यूटर हार्डवेयर, ब्यूटीशियन एवं मेडिकल पै्रेक्टिस आदि उपलब्ध कराने के लिए टोलफ्री नं0-155330 (सेवामित्र हेल्प लाइन) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होनंे जनपद के सेवा प्रदाता (वेण्डर/दुकानदार/ठेकेदार) तथा उनसे संबंधित कुशल एवं अकुशल (संबंधित कार्य की जानकारी रखने वाले) कामगारों/कारीगरों को सूचित किया है कि वे अपना पंजीयन विभाग के पोर्टल पर करते हुए घर बैठे अपनी सेवाओ का निःशुल्क व्यापक प्रचार-प्रसार कर सेवा प्रदान कर सकतें हैं।
जिला सेवा योजना अधिकारी ने बताया कि पेार्टल के माध्यम से अनेक निःशुल्क लाभ प्राप्त किये जा सकतें हैं-डिजिटल प्लेटफार्म (पोर्टल तथा एप) द्वारा सेवाओं का जिला मण्डल अथवा प्रदेश स्तर पर विस्तार, 50 सीटर निःशुल्क कॉल सेण्टर एवं सेवा मित्र हेल्पलाइन-155330 की उपलब्धता एवं वेण्डर/दुकानदार/ठेकेदार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का विभिन्न माध्यमों से निःशुल्क प्रचार-प्रसार।
 #prayagrajcity #prayagrajallahabad #prayagraj #Prayagraj #kaushambi #Kaushambi #lucknow #Lucknow

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages