प्रयागराज के फूलपुर निवासी वली उल्लाह को वाराणसी ब्लास्ट केस में सुनाई गई फांसी की सजा - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jun 6, 2022

प्रयागराज के फूलपुर निवासी वली उल्लाह को वाराणसी ब्लास्ट केस में सुनाई गई फांसी की सजा

 गाजियाबाद :वाराणसी ब्लास्ट केस में सेशन कोर्ट ने दोषी करार दिए गए वली उल्लाह को आज फांसी की सजा सुना दी है। वली को सुनवाई के दौरान एक मामले में फांसी और दूसरे में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। बता दें कि 7 मार्च 2006 को वाराणसी के संकटमोचन मंदिर और कैंट रेलवे स्टेशन पर सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इस घटना में करीब 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 35 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे।

गाजियाबाद सेशन कोर्ट ने सुनाई वली उल्लाह को सजा
वाराणसी में हुए सीरियल बम ब्लास्ट केस में आज गाजियाबाद जिला एवं सत्र अदालत ने सजा पर फैसला सुनाया है। इस मामले में आरोपी आतंकी वलीउल्लाह उर्फ टुंडा तो पहले ही दोषी करार दिया जा चुका है। वली उल्लाह उर्फ टुंडा इस समय डासना जेल में बंद है। उसके खिलाफ करीब 6 मुकदमे चल रहे हैं जिनमें से 4 में उसे दोषी माना गया है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने वली को सोमवार को फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने शनिवार को वलीउल्लाह को दोषी करार दिया था। फैसले से पहले कोर्ट की सुरक्षा को पुख्ता कर दिया गया था। और कोर्ट से आवागमन के तीनों रास्तों को बंद कर दिया गया था। कोर्ट ने अपने फैसले में अपराध को जघन्य करार देते हुए कहा कि ऐसे अपराध पूरी मानवीयता के लिए संकट बनकर उभरते हैं।

5 अप्रैल 2006 को हुए धमाके  
5 अप्रैल 2006 को शहर भर में सिलसिलेवार ब्लास्ट किए गए थे। यो ब्लास्ट शहर के प्रमुख संकटमोचन मंदिर और रेलवे स्टेशन पर हुए थे। उसी शाम को दशाश्वमेध घाट पर भी विस्फोटक मिले थे। पुलिस ने इस मामले में 5 अप्रैल 2006 को इलाहाबाद के फूलपुर गांव निवासी वली उल्लाह को लखनऊ के गोसाईगंज इलाके से दबोचा था।
 #Lucknow #प्रयागराज #कौशांबी #varanasi

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages