सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने की कार्यवाही शीघ्रता से सुनिश्चित की जाये - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

May 17, 2022

सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने की कार्यवाही शीघ्रता से सुनिश्चित की जाये

माननीय सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता एवं मा0 सांसद फूलपुर एवं भदोही की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तकनीकी कार्य, उन्नत खेती, आधुनिक परिधानों को बनाने सहित अन्य कार्यक्रमों का प्रशिक्षण देकर उन्हें बनायंे स्वावलम्बी

नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए नए क्षेत्रों में साफ-सफाई, शौचालय, सीवर लाइन की व्यवस्था सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करायें जाने हेतु तेजी से की जाये कार्यवाही

ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों मंें साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के दिए गये निर्देश

जर्जर तारों को बदलने, ट्रांसफार्मर का लोड़ बढ़ाये जाने व खराब ट्रांसफार्मरों को समय से बदले जाने हेतु दिए गए निर्देश

मा0 जनप्रतिनिधिगणों को उनकी शिकायतों पर की गयी कार्यवाही से जरूर करायें अवगत-मा0 अध्यक्ष
#प्रयागराज: माननीय सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार को संगम सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मा0 सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल(सह अध्यक्ष) एवं भदोही सांसद श्री रमेश चन्द्र बिंद(सह अध्यक्ष) उपस्थित रहे। मा0 सांसदगणों द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, वृद्धा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भूअभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, सामुदायिक विवाह योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्वशिक्षा अभियान सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की। मनरेगा के तहत इच्छुक परिवार जो कार्य करना चाहते है, उन्हें योजना से जोड़कर लाभान्वित करें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तकनीकी कार्य, उन्नत खेती, आधुनिक परिधानों को बनाने का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलम्बी बनाया जाये, जिससे उन्हें अपना स्वरोजगार स्थापित करने सहायता मिलेगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए मा0 सांसदों ने कहा कि जिन सड़कों का कार्य 10 से 5 प्रतिशत शेष रह गया है, ठेकेदारों द्वारा बिना वजह विलम्ब करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को जल्द पूरा करने के साथ ही ऐसे मार्ग जहां पर गड्ढ़े है, जिनकों चिन्हित किया गया है, उसकी मरम्मत का भी कार्य तुरंत पूरा कराये जाने के निर्देश दिए। वृद्धा पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए मा0 सांसदों ने कहा कि पेंशन योजना के लाभ से कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाये। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए मा0 अध्यक्ष ने कहा कि जितने फार्म पहले भरे गये थे, उनका निस्तारण करते हुए उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाये। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए नए क्षेत्रों में साफ-सफाई, शौचालय, सीवर लाइन की व्यवस्था सहित अन्य सभी शहरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि नगर निगम में शामिल नए क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं वहां पर उपलब्ध करायी जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों मंें साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने तथा वहां पर पानी की भी व्यवस्था लगातार बनाये रखने के लिए कहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा गांवों में पानी की उपलब्धता पर शिकायत किए जाने पर अध्यक्ष महोदय ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जो भी पुरानी टंकी जिनकी स्थिति ठीक नहीं है, उनकों ठीक कराये, जहां भी हैण्डपम्पों के रिबोर की जरूरत है, वहां पर रिबोर करायें। यह ध्यान रखा जाये कि पानी की लाइन डालते समय पाइप की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये, जिससे की लीकेज की समस्या न उत्पन्न हो साथ ही अधिकारियों को कहा कि जितने भी राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत जो भी कार्य कराये जा रहे है, उसकी रिपोर्ट हमें अगली बैठक में जरूर उपलब्ध कराये। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं सौभाग्य योजना के तहत कराये गये कार्यों के बारे में जानकारी ली। कई जगह पर कनेक्शन न होने के बावजूद बिल की शिकायत आने पर अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है। बैठक में मा0 सांसदों ने अधिकारियों को जर्जर तारों को बदले जाने, ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाये जाने व खराब ट्रांसफार्मरों को समय से बदले जाने के लिए निर्देशित किया। पीडब्लूडी के कार्यों की समीक्षा करते हुए मा0 अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधिगणों द्वारा घूरपुर से प्रतापपुर, मुगारी से पनासा, बिठौली मार्ग के जर्जर होने की शिकायत पर अधिकारियों को इन मार्गों पर सड़क के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द कराये जाने के लिए कहा है। सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मा0 अध्यक्ष जी ने नहरों की सफाई के कार्य को अक्टूबर एवं नवम्बर माह में न कराके गर्मी के महीनों में ही कराने के लिए कहा है। यह सुनिश्चित कर लिया नहरों में टेल तक पानी उपलब्ध रहे तथा इसकी ड्रोन से मानीटरिंग कराये जाने के लिए कहा है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा सिंचाई विभाग के जर्जर पड़े डाक बंगलों की खराब हालत की शिकायत की गयी, जिसपर मा0 अध्यक्ष जी ने डाॅक बंगलों की स्थित में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है। नहरों में बनी पुलियों के चैड़ीकरण की मांग को ध्यान में रखते हुए जहां पर भी इसकी विशेष जरूरत है, उसका चैड़ीकरण किया जाये। अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बनाये जाने वाले अमृत सरोवरों के विषय के बारे में जानकारी ली, जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि तालाबों का चिन्हीकरण कर लिया गया है। इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि विधानसभा वार मा0 विधायकों की शिकायतों पर जांच कर जो भी कार्रवाई की गयी है, उसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायकों को जरूर उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने जिलाधिकारी कोे निर्देशित किया है कि विधानसभावार प्रत्येक माह जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ पानी व बिजली की समस्या को लेकर बैठक आयोजित की जाये। बैठक के बाद ग्राम सचिवालयों में स्थापित जनसेवा केन्द्र के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत सहायकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायकगणों, मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
#RitaBahugunaJoshi

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages