क्या अतीक अहमद मुख्तार अंसारी भाजपा हुकूमत में गए थे जेल ? जनता कर रही है सवाल - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Feb 23, 2022

क्या अतीक अहमद मुख्तार अंसारी भाजपा हुकूमत में गए थे जेल ? जनता कर रही है सवाल

प्रयागराज: विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सीएम योगी पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की जा रही सभा को संबोधित करते हुए निशाने पर अतीक और मुख्तार को रखे हुए और प्रत्येक सभाओं में भाजपा की यह तीनों शीर्ष लीडर जनता को यह संदेश दे रहे हैं कि हमने माफिया को जेल भेजने का काम किया जबकि सपा की सरकार में इन लोगों को पूरी आजादी थी अब जबकि तीन चरण का चुनाव हो चुका है चौथे चरण का मतदान कल 23 फरवरी को होगा ऐसे में आम जनों के दिमाग में एक बात बार-बार आ रही है कि क्या अतीक अहमद व मुख्तार अंसारी को योगी ने सलाखों में भेजा? आज अमित शाह ने प्रयागराज में कई सभा को संबोधित किया और अनुमान के अनुरूप सभी सभाओं में उन्होंने पार्टी समर्थकों के बीच यही कहा योगी ने अतीक मुख्तार को जेल भेजने का काम किया जिसे सुनकर इलाहाबाद कौशांबी फतेहपुर तक यह चर्चा का विषय रहा की क्या इन दोनों को योगी हुकूमत में ही जेल भेजा गया है फतेहपुर के खागा विधानसभा के रहने वाले 65 वर्षीय ननकू पटेल ने तालाब पर बैठे अपने साथियों से बात करते हुए कहा की मनई का गुमराह कर वोटवा हासिल करे के जुगत में हय भाजपाई और सफेद झूठ बोलत हैं कि हम जेल भेजा। इसी तरह मंझनपुर के करारी निवासी असगर अब्बास ने भी भाजपा नेता द्वारा दिए जा रहे भाषण का मजाक उड़ाते हुए कहा की सारे माफिया आजाद है कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी शहर के पश्चिमी इलाके में तो एक सफेदपोश अतीक अहमद से भी बड़ा माफिया आ गया है और उनके नेता कह रहे हैं कि हमने माफिया से आजादी दिलाई शहर के पश्चिमी इलाके में जाकर सर्वे करिए तो मालूम होगा पिछले 20 साल में जितनी प्लाटिंग माफिया के नाम से विख्यात अतीक ने नहीं कराई उतना इस युग के नए माफिया ने कराई है इसी तरह चायल विधानसभा क्षेत्र के सुखकू पाल जो किसान हैं उन्होंने भी अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि क्षेत्र के एक भाजपा नेता चायल से लेकर शहर के पश्चिमी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गरीबों की जमीन सस्ते दामों पर लेकर खूब प्लाटिंग किया जिनमें कुछ लोगों का भुगतान अभी भी नहीं हुआ और जानकारी मिली है कि जिन लोगों ने यहां प्लाटिंग की अब वह लखनऊ चले गए और वहां के आसपास इलाके में अपना कार्य कर रहे हैं। शहर पश्चिमी इलाके के पुराने कांग्रेसी ब्राह्मण समुदाय से ताल्लुक रखने वाले झा जी ने भी अपना नाम ना लिखने की शर्त पर बताया कि शहर के पश्चिमी इलाके में खुद को बड़ा नेता बताने वाले दावे से कहते हैं कि जिस पार्टी से कहो टिकट दिला देंगे तो क्या अतीक के खिलाफ राजू पाल को टिकट इन्होंने ही दिलाया था? इसी तरह शहर पश्चिमी रहने वाले दलित समाज के सर्वेश हेला ने भी बताया कि माफिया को जेल भेजने का दावा करने वाले सोशल मीडिया के दौर में यह कतई न समझे कि इन लोगों की बातों में लोग आएंगे अब हर बात की सच्चाई जानने के लिए सबसे अच्छा माध्यम गूगल है जिसै सर्च कर मालूम हो जाएगा कि कौन किस सन में किस की हुकूमत में जेल गया और क्यों जेल गया गौरतलब है कि जहां तक अतीक को जेल भेजने की बात कही जा रही है तो वह 2017 चुनाव के दरमियान जेल गए थे वही पूर्वांचल के मुख्तार अंसारी 2005 में गैंगस्टर मामले में गए थे जेल और यह दोनों जब गए थे सलाखों में तो भाजपा की हुकूमत नहीं थी इसलिए झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर वोट बटोरने का षड्यंत्र करने वालों को प्रदेश की जनता भली-भांति जानती है हां यह अलग बात है की झूठा मुकदमा लादना अपने विरोधियों के खिलाफ इनकी नीतियों में है जिसे अब जनता समझ चुकी है शहर के दक्षिणी इलाके के रहने वाले रवि गुप्ता ने कहा कि महंगाई पेंशन रोजगार व्यापार बिजली पानी इन सब बातों से ध्यान हटाकर बुलडोजर माफिया आतंकवादी की बात करने वाले अब किस कारिडोर पर काम कर रहे हैं देश तो बिक चुका है उद्योगपतियों के हाथ अब यह आम जनता को भी कर्ज के बोझ में लादने का कार्य करेंगे। नैनी के रामकिशोर ने तो साफ तौर पर कहा की भाजपा सरकार हर मुद्दों पर फेल हो चुकी है सिर्फ जनता को भय दिखाकर वोट हासिल करना चाहती है और जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली उन्होंने कहा कि अब जैसे ही यह पूर्वांचल की तरफ जाएंगे तो वहां मुख्तार नाम का बुखार चढ़ेगा ऐसा लगता है कि भाजपा अतीक और मुख्तार के सहारे यूपी के चुनाव की नैया पार करना चाहती है जिसे प्रदेश की जनता समझ रही है। अब यह तो आने वाला समय बताएगा की भाजपाइयों द्वारा अपनाई गई रणनीति माफिया, बुलडोजर, अतीक, मुख्तार, आतंकवादी व प्रशासन का खौफ दिखाकर वोट हासिल करना व विरोधियों को अपने पाले में करना इससे सत्तारूढ़ पार्टी को कितना फायदा होगा। Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh Ali Ateeq Ahmad Akhilesh Yadav Samajwadi Party Asaduddin Owaisi #प्रयागराज #shaharaman Abbas Ansari

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages