संघ वालों के अलावा किसी और को टिकट देते अखिलेश जी तो मैं पार्टी के निर्देश का पालन कर प्रत्याशी के लिए जी जान से लग जाता: हाजी परवेज - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Feb 3, 2022

संघ वालों के अलावा किसी और को टिकट देते अखिलेश जी तो मैं पार्टी के निर्देश का पालन कर प्रत्याशी के लिए जी जान से लग जाता: हाजी परवेज

प्रयागराज: विधानसभा चुनाव 2022 में किसको मिलेगी शिकस्त और किसे हांसिल होगी फ़तेह ये तो 10 मार्च को मालूम होगा लेकिन प्रदेश में जिस राजनीतिक दल की लहर देखी जा रही है उस दल द्वारा टिकट वितरण में कई बातों की की गई अनदेखी से पार्टी की जो रफ्तार अभी तक देखी जा रही है टिकट से वंचित आवेदकों के समर्थक उसे धीमी कर दे तो कोई ताज्जुब नहीं.? कल समाजवादी पार्टी द्वारा शहर की दो अहम सीट दक्षिणी और पश्चिमी में टिकट की घोषणा के बाद पूरे शहर का सियासी मिजाज गर्म रहा टिकट न मिलने से नाराज़ आवेदक पूर्व विधायक हाजी परवेज ने अपने समर्थकों द्वारा जताई जा रही नाराज़गी को देखते हुए उनको अपने निवास पर आज बृहस्पतिवार को बुलाकर उनसे मशविरा लिया और कहा कि शुरू से आख़िर तक अखिलेश जी ने हमसे कहा कि आप तैयारी करिए चुनाव आप ही को लड़ना है लेकिन इस बीच जानकारी मिली कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में पैराशूट से उम्मीदवार उतार दिया गया वह भी ऐसा जिसको ना सपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता जानते हैं ना आम जनता विशेषकर जिसका संघ से गहरा नाता रहा है मुझे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले पर आश्चर्य हुआ कि ऐसा उन्होंने क्यों किया पूर्व विधायक ने कहा कि मैं समझ सकता हूं यह सब साजिश संघ वालों के इशारे पर हुई है जो नहीं चाहते कि मुस्लिम कौम में लीडरशिप पैदा हो क्योंकि उन्हें मालूम है कि काफी अर्से के बाद इस वर्ग से 1 लीडर उभरकर सामने आया है जिसे अगर नहीं रोका गया तो हम लोगों की राजनीति खत्म हो जाएगी हाजी परवेज ने कहा कि आपकी मोहब्बत इतनी ज्यादा मुझसे है इसका मुझे एहसास आज मालूम हुआ आंखों में आंसू भर पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों से कहा कि हमारा माननीय नेता जी मुलायम सिंह से पारिवारिक रिश्ता है मैं नहीं चाहता कि यह रिश्ता टूटे और मुझे उम्मीद है अभी भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने फैसले पर पुन: र्विचार करेंगे और हम पर फिर भरोसा करेंगे अपने समर्थकों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि अभी आप खामोश रहिए हो सकता है कि नेता जी को अपनी गलती का एहसास हो गया हो और गुमराह करने वालों को वह पहचान गए हैं पूर्व विधायक ने कहा कि 2 दिन के बाद हमारे चाहने वाले जो कहेंगे उसी पर अमल किया जाएगा अभी जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना है हाजी परवेज अहमद ने कहा कि गुमराह करने वालों को शायद नहीं मालूम कि हाजी परवेज किस शख्सियत का नाम है मैं उनको बता देना चाहता हूं कि हाजी परवेज सिर्फ शहर दक्षिण तक ही सीमित नहीं है हाजी परवेज 10 से 20 सीट पर अपना जनाधार बरकरार रखे हैं और इन सीटों पर कभी भी पासा पलट सकता है इसलिए साजिश करने वालों अपनी हरकतों से बाज़ आओ गौरतलब है कि हाजी परवेज को लोग एक मजबूत जनाधार वाले कद्दावर लीडर का शागिर्द मानते हैं जो आज उनके द्वारा बुलाई गई समर्थकों की मीटिंग के दौरान उनके अंदाज़ तौर तरीके से जाहिर भी हुई। गौरतलब है कि हाजी परवेज का पहले शहर पश्चिमी से ताल्लुक रहा जहां पर उनका व्यवसाय भी है और निवास और यहां पर से कई बार विधायक रह चुके इन के करीबी लोगों में शुमार थे कहा जाता है कि सर्वप्रथम सियासी मैदान में उतारने वाले वही पांच बार का विधायक रहे वह एक बार सांसद रहे शख्स थे। फिलहाल इस समय इनका निवास शहर दक्षिणी में है मूलतः यह कौशांबी चायल के कसेंदा गांव के निवासी हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages