प्रतापगढ़ में राजा भैया के दोनों बेटों ने संभाला मोर्चा, पिता के लिए ऐसे बना रहे चुनावी माहौल - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jan 18, 2022

प्रतापगढ़ में राजा भैया के दोनों बेटों ने संभाला मोर्चा, पिता के लिए ऐसे बना रहे चुनावी माहौल

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह से गर्म होता जा रहा है। यूपी के चुनाव में प्रतापगढ़ की राजनीति का एक अलग रोल होता है. यहां के नेताओं का यूपी की राजनीती में एक अलग रसूक रहता है। इसी बीच खबर है कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के दोनों बेटों ने अपने पिता के लिए चुनावी माहौल तैयार करना शुरू कर दिया है।
राजा भैया के लिए प्रचार में जुटे उनके बेटे शिवराज और बृजराज सिंह
प्रतापगढ़ में राजा भैया के दोनों युवराज चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. राजा भैया के लिए उनके दोनों बेटे शिवराज प्रताप सिंह और बृजराज प्रताप सिंह अपने पिता के लिए प्रचार करते हुए जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनको दिशानिर्देश भी दे रहे हैं। कुंडा के मतदाताओं के बीच जाकर अपने पिता के लिए समर्थन भी माग रहे हैं. राजा भैया के दोनों बेटे इस दौरान अपने पिता के साथ-साथ भी खूब दिखाई पड़ रहे हैं।
ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ते हैं राजा भैया दोनों बेटे
राजा भैया के दोनों बेटे ग्वालियर के द सिंधिया स्कूल में पढ़ाई करते हैंव इनकी उम्र अभी 18 साल की है। ये दोनों भाई इंटर के छात्र हैं। कोरोना काल में स्कूल बंद होने की वजह से राजा भैया के दोनों पुत्र कुंडा के बेती महल में हैं। यहां वे एक माह से राजनीति का भी पाठ पढ़ रहे हैं।
वहीं कुंडा विधानसभा में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता और राजा भैया के समर्थक उनका जोरदार स्वागत भी कर रहे हैं। आपको बताते चले कि कुंडा के विधायक राजा भैया लगातार छह बार से इस सीट से विधायक हैं। इस बार भी वह कुंडा विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages