कमाल को श्रद्धांजलि उनकी सौम्यता, विनम्रता सीखने से होगी :- के विक्रम राव - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jan 15, 2022

कमाल को श्रद्धांजलि उनकी सौम्यता, विनम्रता सीखने से होगी :- के विक्रम राव


यूपी प्रेस क्लब में दी गई श्रद्धांजलि
लखनऊ: 15 जनवरी को वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान को आयोजित शोक सभा में श्रद्धांजलि देते हुए इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष के विक्रम राव ने कहा कि कमाल हम सब पत्रकारों से जुदा था। उससे हमें सीखना चाहिये थे, जैसे उसकी विनम्रता | उसे जो कहना होता था वो अपनी बात बड़े सहज़ ठंग से कहता है | उसका आखरी विश्लेषण देखियेगा, जिसमें उसने सभी पार्टियों में हो रही दलबदल पर बताया था | उसका विश्लेषण निष्पक्ष, सौम्य और सटीक था | हम कमाल को असली श्रद्धांजलि, उसकी सौम्यता और विनम्रता को अपने अंदर सम्मलित कर ही दे सकते है |
        श्री राव ने कहा कि एक संदेश दे गया कमाल । जिस पर हमें विचार करना होगा | कमाल ने अपने आँखें दान कर दीं, जिससे दो दृष्टिहीन को दुनिया देखने को मिल रहीं है |
         नेशनल फेडरेशन ऑफ न्यूज़पेपर एम्पलाइज के राष्ट्रीय अध्यक्ष
शिवगोपाल मिश्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कमाल खान
जब भी रेलवे की कोई स्टोरी करते थे तो मुझसे पूछा करते थे | मुझे याद है एक बार रायबरेली कोच फैक्ट्री के विषय में स्टोरी पर उन्होंने मुझेसे चर्चा की थी और मेरे कहने पर उन्होंने उस स्टोरी में दोनों पक्षो का मत रखा।
 यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा आयोजित यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में स्वर्गीय कमाल खान के श्रद्धांजलि सभा में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी , प्रदेश महामंत्री प्रेम कांत तिवारी , लखनऊ मंडल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव शिवशरण सिंह , लखनऊ मंडल के महामंत्री के विश्वदेव राव , यूपी प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव इफ्तिदा भट्टी ,शिव विजय सिंह,प्रदीप उपाध्याय, महिमा तिवारी, अशोक नवरत्न, इश्तियाक अहमद ,अब्दुल वहीद ,जुबेर खान ,आरिफ मुकीम, अभिषेक मिश्र, विजय मिश्र ,शाश्वत तिवारी,, राजीव बाजपेई आदि पत्रकार गण ने पुष्प अर्पित किए। @ndtvindia @thekamalkhan

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages