नए सरदार बने रमजान अली को और महतो बने हाजी जलालुद्दीन उर्फ़ लालू की दस्तारबंदी - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Nov 10, 2021

नए सरदार बने रमजान अली को और महतो बने हाजी जलालुद्दीन उर्फ़ लालू की दस्तारबंदी

वाराणसी आज दि0 10/11/21 को मोहल्ला सरैयां नाजिरपुरा में नये सरदार और महतो की दस्तार बंदी की रस्मअदायगी बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के सरदार गुलाम मोहम्मद उर्फ़ दरोगा ने नए सरदार बने रमजान अली को और महतो बने हाजी जलालुद्दीन उर्फ़ लालू की दस्तारबंदी की । इस मौके पर तक़रीर ईदगाह पुरानापुल के इमाम मौलाना शकील अहमद साहब ने की उन्होंने तक़रीर कर बताया की इस्लाम में सदियो से सरदार और महतो की रिवायत रही है और इस्लाम को मानने वाले अपने सरदार के द्वारा किये गए फैसलो को मानते भी है और हम सब को चाहिए की नेक राह पर चले पांचो वक्त के नमाज़ के पाबंद बनिए और आपस में भाईचारगी और मोहब्बत पैदा करे । इस मौके पर दोनों सरदार । महतो के सर पर पघड़ी बांध कर बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के सरदार गुलाम मोहम्मद साहब ने कहा की सरदार और महतो की जिम्मेदारी एक काटो भरा ताज है जिसे निभाने के लिए पूरी तरह से नेक और साफ दिल से फैसले करने होते है इसमें न कोई अपना है न कोई पराया सबको एक सामान मान कर इंसाफ करना है ताकि किसी के साथ ना इंसाफी न हो हम सब नए सरदार महतो को मुबारक बाद देते है । इस मौके पर मौजूद अफरोज अंसारी । पार्षद हाजी ओकास अंसारी । पार्षद गुलशन अली । पार्षद बेलाल अंसारी । हाजी यासीन माइको । हाजी रहीम । हाजी बाबू महतो । याहिया सरदार । गुलाबी चाचा आदि लोग मौजूद थे । 
              

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages