माननीयों के बीच खिंची तलवारों का खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Oct 30, 2021

माननीयों के बीच खिंची तलवारों का खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा

कौशाम्बी ।एक मंच पर उपस्थित होकर माला पहनने वाले और योगी मोदी का गुणगान करने वाले माननीयो के बीच आपसी खींचतान चरम पर है जिले के माननीयों के बीच राजनैतिक प्रतिद्वंदिता को लेकर तलवारे खिंच चुकी हैं  और राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते  माननीय एक दूसरे को नीचा दिखाने पर जोर आजमाइश कर रहे हैं  तीन जिले की राजनीति करने वाले एक माननीय अपने ही पार्टी के  एक विधायक का टिकट कटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा चुके हैं हालांकि खुद को राष्ट्रीय पदाधिकारी बताने वाले माननीय के आपसी खींचतान के चलते विधायक की शिकायत के मामले को लेकर भाजपा हाईकमान माननीय की मंशा जान चुकी है और शिकायत करने वाले माननीय की बातें पर भाजपा हाई कमान ने  कोई तवज्जो नहीं दिया है लेकिन फिर भी एक विधायक का टिकट कटवाने के लिए एक बालू माफिया अपराधी पुत्र जिसके ऊपर CBI ने पहले कि बालू चोरी का मुक़दमा दर्ज कर रखा है उसको आगे कर उसे विधायकी का ख्वाब दिखाकर उसकी काली कमाई का माल हजम करने में माननीय पीछे नहीं है काली कमाई में लगे माफिया पुत्र भी माननीय की जी हुजूरी कर विधायक  बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन माफिया अपराधी के पुत्र को विधायकी का सपना पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है  जनपद मे माननीयों  बीच के आपसी खींचतान का खामियाजा आने वाले  उत्तर प्रदेश के  2022  के विधानसभा  चुनाव में भाजपा को  जिले में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages