निःशुल्क नेत्र शिविर में चार सौ मरीजों की जांच के बाद दी गई मुफ्त दवाई - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Nov 20, 2022

निःशुल्क नेत्र शिविर में चार सौ मरीजों की जांच के बाद दी गई मुफ्त दवाई

बख्शी बाज़ार में पार्षद रमीज़ अहसन द्वारा लगे निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में लगभग चार सौ मरीजों की ऑखों की जांच डाक्टर अभिषेक कनौजिया के द्वारा उत्कृष्ट मशीनों से कर निःशुल्क दवाई व कैल्शियम कैप्सूल दी गई।वार्ड 92 बख्शी बाज़ार में प्रातः ११बजे से ४बजे तक मरीजों का तांता लगा रहा प्रत्येक मरीजों के ऑखों की गहनता से परिक्षण कर उचित रख रखाव के साथ दवाई का वितरण किया गया।हास्पिटल के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया की लगभग पचास मोतियाबिंद से ग्रस्तित मरीजों की ऑखों का आपरेशन वरिष्ठ नेत्र सर्जनों द्वारा नाज़ आई हास्पिटल करैली में कराया जायगा।
 निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में बख्शी बाज़ार,अहमदगंज ,याकूतगंज ,नूर उल्ला रोड ,बैदन टोला ,दायरा शाह अजमल सहित सिविल लाइंस व नैनी से आए मरीजों की भी जांच करते हुए उचित सलाह के साथ दवाई दी गई ।पचास लोगों को चश्मे का वितरण भी किया गया। शिविर को संचालित करने में डाक्टर अभिषेक कनौजिया, सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,रमीज़ अहसन पार्षद , अनीस अहमद पार्षद ,रीशू सिंह , लवकुश पटेल ,मोहम्मद अमन ,अदिति मौर्या ,पंकज गौतम , कुलदीप राव , पुष्पेन्द्र यादव , शुभेन्द्र यादव ,मोहम्मद ज़ाहिद ,ज़ामिन हसन ,शाने आलम ,काविश रिज़वी आदि शामिल रहे।
 #prayagraj_official #prayagrajcity #Prayagraj #lucknow #Lucknow #kaushambi #कौशांबी #prayagrajnews #Kaushambi #प्रयागराज #prayagraj

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages