देश मे एकता अखण्डता और सभी के लिए प्रण प्राण से समर्पित रहने वाले योद्धा थे लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल (इफ्तेखार हुसैन) - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Oct 31, 2022

देश मे एकता अखण्डता और सभी के लिए प्रण प्राण से समर्पित रहने वाले योद्धा थे लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल (इफ्तेखार हुसैन)

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी की ओर से ज़िला कचहरी मे बड़ी संख्या मे जुटे सपाईयों व अधिवक्ताओं ने निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व निर्वतमान महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के नेत्रित्व मे लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनहे एक आदर्श पुरुष और देश की एकता व अखण्डता के साथ सभी के लिए प्रण प्राण से समर्पित रहने वाला योद्धा बताया।इफ्तेखार हुसैन ने कहा देश की सरकारों को अगर सच्ची भावना से आम जनमानस के लिए कार्य करने की योजना पर अमल करना है तो सरदार पटेल के इतिहास को पढ़े और उस पर चलें तभी लौहपुरुष को सच्ची लगन से याद करना सार्थक होगा अन्यथा सिर्फ जयंती पर पुष्प चढ़ाने से न तो देश आगे बढेगा और न ही समाज।रवीन्द्र यादव ने दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते लौहपुरुष की संज्ञा से नवाज़े गए बल्लभ भाई पटेल के आदर्शवादी किरदार को अपने मन और मस्तिष्क मे समाने और उस पर चलने का नौजवान पीढी से आह्वान किया।कार्यक्रम मे इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,लल्लन सिंह पटेल ,बृजेश यादव ,सुशील यादव ,बिट्टू भारतीया ,कौशलेश सिंह ,प्रमोद सिंह नीरज ,वरुण सिंह ,मंगल सिंह यादव ,आशीष पाण्डेय ,अमित श्रीवास्तव ,जिज्ञांशू यादव ,जयभारत यादव ,अभिजीत राय आदि के साथ बड़ी संख्या मे अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
 #prayagraj_official #prayagrajcity #Prayagraj #lucknow #Lucknow #kaushambi #कौशांबी #prayagrajnews #Kaushambi #प्रयागराज #prayagraj #SardarPatel #sardar

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages