योगी का दावा ''दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश" पर मुहर लगाई NCRB ने सपा सहित विपक्षियों पर हमलावर हुए सीएम - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Aug 30, 2022

योगी का दावा ''दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश" पर मुहर लगाई NCRB ने सपा सहित विपक्षियों पर हमलावर हुए सीएम

लखनऊ: शहरे-अमन ब्यूरो: यूपी में कानून व्यवस्था के मसले पर सपा सहित विपक्ष के लोग बराबर सरकार पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए हमलावर हैं किसी भी नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो ने सर्वे कर पूरे देश का आंकड़ा पेश किया है जिसमें भारत में 2021 के आंकड़े में सांप्रदायिक हिंसा के 378 मामले रिकॉर्ड में दर्ज जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 100 बिहार में 51 झारखंड में 77 हरियाणा में 40 हिंसक वारदातों के मामले दर्ज हुए। आंकड़े और भी आश्चर्यजनक है कि जिस राज्य में छोटी-छोटी बातों को लेकर सांप्रदायिक दंगे हो जाया करते थे उसी राज्य में 2019 से लेकर 2020 तक एक भी मामला दर्ज नहीं हो पाया। आंकड़े जारी होने के बाद प्रदेश के समस्त भाजपाइयों ने विपक्ष के दावे को मात्र राजनीति करार देते हुए कहा प्रदेश की जनता भली-भांति समझ रही है राज्य में कैसा शासन चल रहा है जबकि पूर्व में अपराधियों का बोलबाला था बड़े उद्योगपति क्षेत्रीय कारोबारियों से वसूली की जाती थी इन सब चीजों पर लगाम है भय मुक्त होकर लोग व्यापार कर रहे हैं बहू बेटियां निर्भीक तरीके से सड़कों पर निकल रही है क्योंकि उन्हें विश्वास है भारतीय जनता पार्टी हुकूमत में योगी आदित्यनाथ जैसा ईमानदार और गुंडों मवाली माफियाओं के लिए काल के हाथों कमान है जिनके रहते ना तो दंगा कराने वाले अपने मंसूबे में कामयाब हो पा रहे हैं नहीं अपराध करके अकूत संपत्ति अर्जित करने वालों की चल रही है शायद यही कारण है कि दूसरी बार भी राज्य की हर वर्ग व समुदाय के लोगों ने आदर्श मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ को स्वीकार किया और दूसरी बार भारी मतों से सरकार बनाई। आंकड़े जारी होने के बाद सीएम योगी ने भी पलटवार करते हुए कहा प्रदेश में सरकार को हर वर्ग समुदाय का अपार समर्थन प्राप्त है यह जानकर तमाम विपक्ष के लोग मनगढ़ंत झूठी अफवाह फैलाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का कुचक्र कर रहे हैं जिन्हें एनसीआरबी के आंकड़े से थोड़ा संतुष्टि अवश्य मिलेगी । सीएम ने कहा कि आंकड़े देख कर आरोप लगाने वालों को अपनी सरकार अपराध की जो बाढ़ आई थी कम से कम मुझसे तुलना तो कर ले फिर इल्जाम लगाये।
 #Lucknow #lucknow #Kaushambi #prayagrajcity #prayagrajallahabad #prayagraj #Prayagraj #myyogi #myyogiadityanath #akhileshyadav #AkhileshYadav 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages