ज्ञानवापी प्रकरण की अदालत में चल रही सुनवाई पूरी कल दोपहर को आएगा फैसला - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

May 23, 2022

ज्ञानवापी प्रकरण की अदालत में चल रही सुनवाई पूरी कल दोपहर को आएगा फैसला

#वाराणसी: ज्ञानवापी प्रकरण पर मुस्लिम पक्ष द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में दायर की गई याचिका को वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भेज दिया था जिस पर जिला जज ने आज दोनों पक्षों को सुनकर फैसला सुरक्षित कर लिया। इसके बाद वकीलों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि जिला न्यायालय इस पर कल दोपहर तक अपना फैसला सुनाएगा इस बीच जहां एक पक्ष यह मान कर चल रहा है फैसला हमारे पक्ष में आएगा वही दूसरे पक्ष के लोग इस बात को लेकर पूरी तरह आशान्वित है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1991 में दिए गए फैसले के अनुसार ऐसा कोई फैसला नहीं आएगा जिससे वर्ग विशेष की भावना आहत हो और मुल्क के जम्हूरि निजाम तार-तार हो। फिलहाल पूरे देश की विशेषकर उत्तर प्रदेश की जनता की निगाहें कल वाराणसी के जिला अदालत के फैसले पर टिकी है फैसला किसी एक पक्ष के फेवर में आता है या यथास्थिति बरकरार रखने हेतु अथवा जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते समय कहा था कि भाईचारा और शांति सर्वोपरि रखा जाएगा इससे इस बात का बल मिल रहा है कि अपनी तहजीब से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध यह प्राचीन शहर हमेशा से आपसी भाईचारा कौमी यकजहती की जो नायाब नजीर पेश करता आया है उसी के अनुसार अदालत भी अपना फैसला सुना सकती है..?
 #प्रयागराज #कौशांबी #Lucknow #court #gyanvapi#प्रयागराज सिटी

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages